scriptDamoh Fake Doctor: बड़ा खुलासा! मकाओ में जब्त हैं फर्जी डॉ. नरेन्द्र की डिग्रियां, इलाज के दौरान पूर्व विस अध्यक्ष समेत 7 लोगों की हुई थी मौत | Damoh Fake Doctor: Fake Dr. Narendra's degrees are confiscated in Macau | Patrika News
बिलासपुर

Damoh Fake Doctor: बड़ा खुलासा! मकाओ में जब्त हैं फर्जी डॉ. नरेन्द्र की डिग्रियां, इलाज के दौरान पूर्व विस अध्यक्ष समेत 7 लोगों की हुई थी मौत

Damoh Fake Doctor: दमोह के मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के बाद चर्चा में आए फर्जी काडियोलॉजिस्ट डॉ. नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव की परत-दर-परत पोल खुल रही है।

बिलासपुरApr 17, 2025 / 12:48 pm

Khyati Parihar

Damoh Fake Doctor: बड़ा खुलासा! फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बेनकाब, केन्या-बगदाद के खातों की पासबुक मिली...
Damoh Fake Doctor: दमोह के मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के बाद चर्चा में आए फर्जी काडियोलॉजिस्ट डॉ. नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव की परत-दर-परत पोल खुल रही है। दमोह पुलिस ने मिशन अस्पताल में मरीजों की मौत मामले में नरेन्द्र को प्रयागराज से गिरफ्तार कर पूछताछ की है। आरोपी नरेंद्र यादव ने पुलिस को बताया है कि उसकी एमबीबीएस समेत अन्य डिग्रियां मकाओ में जब्त हैं।
इतना ही नहीं, मकाओ प्रशासन ने उसकी मेडिकल डिग्री पांच साल के लिए रद्द भी कर दी थी। इससे स्पष्ट होता है कि आरोपी वर्षों से फर्जीवाड़े के सहारे खुद को कार्डियोलॉजिस्ट बताकर गंभीर मरीजों का इलाज कर रहा था। अब पुलिस के लिए यह चुनौती बन गई है कि वह विदेश में मौजूद दस्तावेजों की पुष्टि कैसे करे।

मौत होने का लगा आरोप

गौरतलब है कि डॉ. नरेन्द्र 2006 में शहर के अपोलो में पदस्थ रहा। इस दौरान उनके इलाज के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की तबीयत बिगड़ने और मौत होने का आरोप उनके बेटे प्रो. प्रदीप शुक्ल ने लगाया है। सीएमएचओ ने अपोलो प्रबंधन ने डॉक्टर की डिग्री व नियुक्ति संबंधी दस्तावेज मांगे हैं, जिसमें कुछ दस्तावेज दिए गए हैं। डॉ. नरेन्द्र की पोस्टिंग हेड ऑफिस चेन्नई से होने की जानकारी सीएमएचओ को दी गई है।
यह भी पढ़ें

CG Congress: फर्जी डॉक्टर मामला में कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा, 6 सदस्यीय टीम गठित, जानें कौन-कौन होंगे शामिल

कांग्रेस की न्याय यात्रा 24 को, बनाई रणनीति

इधर, जिले में लचर स्वास्थ्य सुविधा और अपोलो अस्पताल के फर्जीवाड़ा के विरोध में कांग्रेस 24 अप्रैल को न्याय यात्रा निकालेगी। बुधवार को कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय की अगुवाई में आयोजित बैठक में तैयारी,रूट चार्ट और रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई।
आमसभा के लिए गठित समिति में मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया के साथ पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह और पूर्व मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला को व नगर निगम क्षेत्र की जिमेदारी महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक और पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन को सौंपी गई है।

Hindi News / Bilaspur / Damoh Fake Doctor: बड़ा खुलासा! मकाओ में जब्त हैं फर्जी डॉ. नरेन्द्र की डिग्रियां, इलाज के दौरान पूर्व विस अध्यक्ष समेत 7 लोगों की हुई थी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो