scriptCG News: जहरीली महुआ शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 8, जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी | Death toll from drinking poisonous Mahua liquor reaches 8 | Patrika News
बिलासपुर

CG News: जहरीली महुआ शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 8, जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी

CG News: महुआ शराब का सेवन किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शराब निर्माण और बिक्री में किसी बड़े गिरोह की भूमिका का शक है।

बिलासपुरFeb 08, 2025 / 06:42 pm

Love Sonkar

CG News: जहरीली महुआ शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 8, जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी
CG News: बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव लोफन्दी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। बता दें कि 4 लोगों का उपचार सिम्स में चल रहा था। वहीं दोपहर बात एक और मौत की खबर आ गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। इधर मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो लोफंदी पहुंचकर मामले की जांच करेगी।

तीन दिन में 8 की मौत

कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से तीन दिन में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर मरीजों को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्सा है। तीन दिनों से ग्रामीण लगातार महुआ शराब का सेवन कर रहे थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ। हालांकि, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

बड़े गिरोह की भूमिका का शक

ग्रामीणों ने महुआ शराब का सेवन किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शराब निर्माण और बिक्री में किसी बड़े गिरोह की भूमिका का शक है। इस बीच, प्रशासन ने अवैध शराब निर्माण के अड्डों पर कार्रवाई तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत, बढ़ सकते हैं आंकड़ें, कई गंभीर

इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए पहले से सख्त कदम उठाने चाहिए थे। स्थानीय निवासियों ने सरकार से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

लोफंदी सरपंच के भाई की भी गई जान

जहरीली शराब पीने से सरपंच रामाधान सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। एक शव सिम्स लाया गया है। 4 घायलों का इलाज जारी है।

ये हैं मृतक

दल्लू पटेल, शत्रुहन देवांगन, कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, बलदेव पटेल, कोमल देवांगन ऊर्फ नानू, रामू सुनहले

प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची लोफंदी

जहरीली शराब घटना की जांच हेतु प्रशासन एवं पुलिस की टीम लोफन्दी पहुंची। टीम में पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, एसडीएम एवं स्वास्थ विभाग की टीम शामिल थी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से प्रारंभिक पूछताछ एवं जांच-पड़ताल।

Hindi News / Bilaspur / CG News: जहरीली महुआ शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 8, जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी

ट्रेंडिंग वीडियो