यह भी पढ़ें:
Brutal murder: पत्नी की बेरहमी से हत्या: साड़ी से गला दबाया, सिर पर रेती से किया प्रहार, बेहोश हुई तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया डंडा पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपियों की पहचान करन देवदास (19 वर्ष), लेखराम यादव उर्फ लालु (19 वर्ष) और एक किशोर बालक के रूप में हुई। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरतार कर पूछताछ की। पता चला कि घटना के दिन रामायण से उनका विवाद हो गया था।
रामायण उन्हं गाली-गलौच से टोक रहा था। इससे नाराज होकर उन्होंने मारपीट के बाद धारदार हथियार से उसे
मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 2 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा। वहीं, अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।