scriptCG Crime: माँ की गली देने पर विवाद, तीन ने मिलकर कर दी युवक की हत्या | Dispute over abusing mother, three people together | Patrika News
बिलासपुर

CG Crime: माँ की गली देने पर विवाद, तीन ने मिलकर कर दी युवक की हत्या

CG Crime: धारदार हथियार से की गई थी। घटना 3 अप्रैल की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच हुई। पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवकों ने रामायण पर धारदार हथियार से हमला किया। इससे उसकी मौत हो गई।

बिलासपुरApr 05, 2025 / 03:49 pm

Love Sonkar

CG Crime: माँ की गली देने पर विवाद, तीन ने मिलकर कर दी युवक की हत्या
CG Crime: बोरसी (ध) गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरतार किया है। मृतक रामायण ध्रुव (19 वर्ष) निवासी बोरसी (ध) की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। घटना 3 अप्रैल की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच हुई। पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवकों ने रामायण पर धारदार हथियार से हमला किया। इससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Brutal murder: पत्नी की बेरहमी से हत्या: साड़ी से गला दबाया, सिर पर रेती से किया प्रहार, बेहोश हुई तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया डंडा

पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपियों की पहचान करन देवदास (19 वर्ष), लेखराम यादव उर्फ लालु (19 वर्ष) और एक किशोर बालक के रूप में हुई। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरतार कर पूछताछ की। पता चला कि घटना के दिन रामायण से उनका विवाद हो गया था।
रामायण उन्हं गाली-गलौच से टोक रहा था। इससे नाराज होकर उन्होंने मारपीट के बाद धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 2 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा। वहीं, अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime: माँ की गली देने पर विवाद, तीन ने मिलकर कर दी युवक की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो