scriptप्रधानमंत्री मोदी का बिलासपुर दौरा: CM साय आज लेंगे तैयारियों का जायजा, जानें सभा स्थल में क्या-क्या मिलेगी सुविधा? | PM Modi Chhattisgarh Visit: CM Sai will come today to review preparations for PM meeting | Patrika News
बिलासपुर

प्रधानमंत्री मोदी का बिलासपुर दौरा: CM साय आज लेंगे तैयारियों का जायजा, जानें सभा स्थल में क्या-क्या मिलेगी सुविधा?

PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम मोहभट्ठा में सभा लेंगे। सभा में दो लाख लोगों के आने की संभावना है।

बिलासपुरMar 27, 2025 / 01:08 pm

Khyati Parihar

प्रधानमंत्री मोदी का बिलासपुर दौरा: CM साय आज लेंगे तैयारियों का जायजा, जानें सभा में क्या-क्या मिलेगी सुविधा?
PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम मोहभट्ठा में सभा लेंगे। इस दौरान वे एनटीपीसी के 800 मेगावाट यूनिट का शिलान्यास, रेलवे की बिलासपुर-रायपुर चौथी लाइन के शिलान्यास सहित विभिन्न विकास योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।

संबंधित खबरें

सभा में दो लाख लोगों के आने की संभावना है। करीब 55 एकड़ मैदान में होगा तो बाकी में पार्किंग रहेगी। सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 05 हैलीपेड बनाए गए हैं। 09 पार्किंग स्थल हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए 02 टॉवर लगाए जा रहे हैं। इस सभी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को सभा स्थल आकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे की तैयारी, 25 हजार कार्यकर्ता करेंगे पीएम का स्वागत

PM Modi Chhattisgarh Visit: ऐसी है तैयारी

प्रधानमंत्री मोदी का बिलासपुर दौरा: CM साय आज लेंगे तैयारियों का जायजा, जानें सभा में क्या-क्या मिलेगी सुविधा?

5 डोम, डेढ़ सौ पक्के टॉयलेट बनाए जा रहे

रूट चार्ट के अनुसार अलग-अलग रूट के लिए पार्किंग की कलर कोडिंग कर जिलेवार आरक्षित रखे गए हैं। सभास्थल में पांच डोम खड़े किए जा रहे हैं। सभी डोम मिलाकर 120 सेक्टर मेें लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक से डेढ़ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
उनके पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई से जुड़े लगभग 7 कर्मचारी सहयोग करेंगे। लोग 4-5 घंटे तक सभास्थल पर ठहरेंगे, इसलिए लगभग डेढ़ सौ पक्का टॉयलेट भी निर्मित किए जा रहे हैं। 25 मार्च के बाद सभास्थल की ब्रांडिंग एवं फिनिशिंग का कार्य किया जाएगा। एसएसपी रजनेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का ब्यौरा दिया।

Hindi News / Bilaspur / प्रधानमंत्री मोदी का बिलासपुर दौरा: CM साय आज लेंगे तैयारियों का जायजा, जानें सभा स्थल में क्या-क्या मिलेगी सुविधा?

ट्रेंडिंग वीडियो