छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ की कई बड़ी सौगातें, PM मोदी ने कहा- इस प्रोजेक्ट में गरीबों के लिए स्कूल है, रोड है, बिजली है..
PM Modi In CG: नवरात्र के पहले दिन पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों को कई बड़ी सौगातें दी हैं। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया..
PM Modi In CG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ रुपए की कई बड़ी सौगातें दी है। बिलासपुर जिले के मोहभट्टा में किसान सम्मेलन व जनसभा को पीएम मोदी ने संबोधित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं। “थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन… ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई।”
आदिवासी समुदाय की दुर्दशा पर कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
पीएम ने जाते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मंच पर ही चर्चा की। लोगों में इसकी चर्चा रही। पीएम ने अपने संबोधन में भी डॉ. सिंह का जिक्र किया। पीएम ने अपने संबोधन में वर्तमान के साथ-साथ अगले 25 साल में विकास की मजबूत इमारत तैयार करने की बात कहीं। यानी भविष्य के छत्तीसगढ़ के लिए नई राह दिखाई। पीएम ने आदिवासी समुदाय की दुर्दशा के लिए सीधे तौर पर पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही वर्तमान में आदिवासी समाज के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, जिसको कोई नहीं पूछता, उसको माेदी पूजता है।
पीएम ने कहा- हमने बनाया है हम ही संवारेंगे
पीएम ने आगे कहा कि “छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के लिए पक्का घर बनाने का सपना पिछली सरकार ने फाइलों में ही दबाए रखा था, और फिर हमने गारंटी दी थी कि हमारी सरकार इस सपने को पूरा करेगी… इसलिए विष्णुदेव जी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का फैसला लिया गया। आज उसमें से 3 लाख घर बनकर तैयार हो चुके हैं। मुझे इस बात की भी खुशी है कि इनमें से कई घर हमारे आदिवासी इलाकों में बने हैं। बस्तर और सरगुजा के भी कई परिवारों को अपना पक्का घर मिलेगा।”
कांग्रेस को नहीं थी चिंता
कांग्रेस की जमकर आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “छत्तीसगढ़ को राज्य बनाना पड़ा क्योंकि विकास का लाभ यहां नहीं पहुंच रहा था। कांग्रेस के राज में यहां विकास कार्य नहीं हो पाते थे और अगर कुछ विकास कार्य होते भी थे तो कांग्रेस के लोग घोटाले कर देते थे। कांग्रेस को कभी भी आपके जीवन, आपकी सुविधाओं और आपके बच्चों की चिंता नहीं थी, लेकिन हम विकास योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले- मील का पत्थर साबित होगा..
लोकार्पण से पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने स्वागत भाषण में कहा, प्रधानमंत्री आज जो शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, वो छत्तीसगढ़ के विकास की गाथा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा, उद्योग बढ़ेगा, तो रोजगार मिलेगा। 33 हजार 700 करोड़ में अधिकांश योजना ऊर्जा विभाग से जुड़ी है। छत्तीसगढ़ में कोयला का भंडार है। यह अधिक बिजली के उत्पादन की क्षमता है। छत्तीसगढ़ में 30 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है। इसका जल्द ही दोहन करने वाले हैं। यह प्रदेश खुशहाली की दिशा में आगे बढ़ेगा।
पीएम मोदी ने रखी आधारशिला
बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1×800एमडब्ल्यू) की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड की 15,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की शुरुआत हुई।
कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी। इसमें 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक एमडीपीई (मीडियम डेंसिटी पॉलीइथिलीन) पाइपलाइन और 1,285 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की 540 किलोमीटर लंबी विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना की आधारशिला रखी। इसकी लागत 2210 करोड़ रुपए से अधिक होगी।
108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला रखी। इसकी लागत 1,270 करोड़ रुपए से अधिक है।
राष्ट्र को किया समर्पित
-पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत 560 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।
2,690 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।
मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया।
एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित किया।
राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) शामिल हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। इसमें प्रधानमंत्री कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपी।
Hindi News / Bilaspur / छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ की कई बड़ी सौगातें, PM मोदी ने कहा- इस प्रोजेक्ट में गरीबों के लिए स्कूल है, रोड है, बिजली है..