इसी बीच तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हेमूनगर ओवर ब्रिज के पास दो युवक चोरी के मोबाइल की खरीदी-बिक्री के लिए खड़े हैं। इस पर
पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घराबंदी कर तौफीक खान 28 वर्ष, निवासी चुचुहियापारा गणेशनगर एवं नीमचंद विश्वास 24 वर्ष, निवासी बकगंगा पश्चिम बंगाल को हिरासत में ले लिया।
CG News: 4 बोरियों में भरे मिले मोबाइल
आरोपियों के कब्जे से 4 प्लास्टिक की बोरियों में भरे कुल 3177 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन और मोबाइल के पार्ट्स बरामद हुए। पूछताछ के दौरान जब
मोबाइल व पार्ट्स के दस्तावेज मांगे गए, तो आरोपी कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके। लिहाजा आरोपियों पर बीएनएसएस की धारा 35(ई), 317(4) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।