राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नई दिल्ली के विज्ञान भवन में समारोह में ये पुरस्कार प्रदान करेंगी। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव विभागीय अधिकारियों और संबंधित निकायों के प्रतिनिधियों के साथ पुरस्कार ग्रहण करेंगे।
Bilaspur News: राष्ट्रपति देंगी पुरस्कार
स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्यों के लिए
बिलासपुर नगर निगम का तीन लाख से दस लाख तक आबादी के शहरों की श्रेणी में चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 6 और नगरीय निकायों को पुरस्कार मिलेगा। इसमें बिल्हा नगर पंचायत भी शामिल है, जिसको 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में चयनित किया गया है। राज्य स्तर पर
स्वच्छता में अच्छे कार्यों के लिए केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा रायपुर नगर निगम को मिनिस्टरियल अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
ये टीम पहुंची दिल्ली…
पूजा विधानी, महापौर विनोद सोनी, सभापति श्याम कुमार साहू, एमआईसी सदस्य, अमित कुमार, आयुक्त खजांची कुम्हार, अपर आयुक्त अनुपम तिवारी, कार्यपालन अभियंता श्रीकान्त नायर, सहायक अभियंता, अमित गोस्वामी, विशेषज्ञ शरद पाण्डेय, विशेषज्ञ आरती ध्रुव, स्वच्छता दीदी