script4 साल बाद पटरी पर दौड़ी ये 13 लोकल ट्रेनें, सफर से पहले फटाफट यहां देखें नाम | These 13 local trains started after 4 years | Patrika News
बिलासपुर

4 साल बाद पटरी पर दौड़ी ये 13 लोकल ट्रेनें, सफर से पहले फटाफट यहां देखें नाम

Train News: कोरोना काल में बंद की गई 13 लोकल ट्रेनों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 जुलाई से दोबारा नियमित संचालन शुरू हो गया है।

बिलासपुरJul 16, 2025 / 04:23 pm

Khyati Parihar

Train

पत्रिका फाइल फोटो

CG Train News: कोरोना काल में बंद की गई 13 लोकल ट्रेनों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 जुलाई से दोबारा नियमित संचालन शुरू हो गया है। इन ट्रेनों के शुरू होने से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी के यात्रियों को राहत मिलेगी।

15 जुलाई से शुरू हुई ट्रेनें

08741 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर से शाम 6.15 बजे, डोंगरगढ़ आगमन रात 9.10 बजे
08265 रायपुर-रायगढ़-रायपुर से सुबह 7.00 बजे, रायगढ़ आगमन दोपहर 1.45 बजे
08745 रायपुर-कांकेर-रायपुर से सुबह 5.30 बजे, कांकेर आगमन 10.30 बजे
08742 डोंगरगढ़-रायपुर-डोंगरगढ़ से सुबह 6.10 बजे, रायपुर आगमन 9.00 बजे
08266 रायगढ़-रायपुर-रायगढ़ से दोपहर 2.15 बजे, रायपुर आगमन रात 9.15 बजे
08746 कांकेर-रायपुर-कांकेर से दोपहर 1.00 बजे, रायपुर आगमन शाम 6.00 बजे
07889 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया से सुबह 5.30 बजे, कटंगी आगमन सुबह 6.30 बजे
07890 कटंगी-गोंदिया-कटंगी से सुबह 7.00 बजे, गोंदिया आगमन सुबह 8.00 बजे
07867 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया से शाम 4.00 बजे, इतवारी आगमन शाम 6.50 बजे।

ये ट्रेनें आज से शुरू

08743 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर से सुबह 9.45 बजे, डोंगरगढ़ आगमन दोपहर 12.40 बजे, 08744 डोंगरगढ़-रायपुर-डोंगरगढ़ से दोपहर 1.10 बजे, रायपुर आगमन शाम 4.05 बजे, 07891 डोंगरगढ़-कटंगी-डोंगरगढ़ से सुबह 10.00 बजे, कटंगी आगमन दोपहर 1.30 बजे, 07892 कटंगी-डोंगरगढ़-कटंगी से दोपहर 3.00 बजे, डोंगरगढ़ आगमन शाम 6.30 बजे।

Hindi News / Bilaspur / 4 साल बाद पटरी पर दौड़ी ये 13 लोकल ट्रेनें, सफर से पहले फटाफट यहां देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो