scriptTraffic Challan: कितने तेजस्वी लोग हैं! ई-चालान से बचने के लिए गजब का जुगाड़, किसी ने नंबर छिपाया तो… देखकर ट्रैफिक पुलिस दंग | Traffic Challan: Vehicle number missing and number plate tampered with to avoid e-challan | Patrika News
बिलासपुर

Traffic Challan: कितने तेजस्वी लोग हैं! ई-चालान से बचने के लिए गजब का जुगाड़, किसी ने नंबर छिपाया तो… देखकर ट्रैफिक पुलिस दंग

Traffic Challan: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर मिलने वाले ई-चालान से बचने के लिए अब वाहन चालक नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शहर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं…

बिलासपुरApr 16, 2025 / 11:39 am

Khyati Parihar

Traffic Challan: कितने तेजस्वी लोग हैं! ई-चालान से बचने के लिए गजब का जुगाड़, किसी ने नंबर छिपाया तो… देखकर ट्रैफिक पुलिस दंग
Traffic Challan: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर मिलने वाले ई-चालान से बचने के लिए अब वाहन चालक नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शहर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें चालक जानबूझकर अपने वाहन की नंबर प्लेट के अंकों को छिपा रहे हैं। इसके लिए वे कभी काली-सफेद टेप तो कभी मिट्टी या पेंट का सहारा ले रहे हैं। इसका मकसद है कि चौराहों और मुख्य मार्गों पर लगे आईटीएमएस (इंटरग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे नंबर प्लेट को स्पष्ट रूप से न पढ़ सकें, जिससे ई-चालान न बन सके।
आईटीएमएस कैमरों की मदद से ट्रैफिक पुलिस बिना रुके नियम तोड़ने वालों की पहचान कर रही है और ऑनलाइन चालान जारी कर रही है। लेकिन अब कुछ चालक चालाकी से नंबर प्लेट के एक या दो अक्षर या अंक को मिटा या छिपा देते हैं, जिससे नंबर की पहचान पूरी तरह न हो सके। इससे कैमरे और सॉफ़्टवेयर को सही नंबर पकड़ने में दिक्कत आती है। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच और निगरानी तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें

CG Traffic: ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की ये पहल…. अब ‘यातायात मित्र’ रखेंगे वाहनों पर नजर, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

नंबर की जगह अजब-गजब संदेश

गाड़ी के नंबर प्लेट के साथ चालक खिलवाड़ कर रहे हैं। कुछ गाड़ी चालक नंबर की जगह ‘बाबा’, ‘राम’ और ‘बॉस’ के साथ ही जाति से संबंधित सूचकांक लिखवा रहे हैं। आड़े-तिरछे नंबर होने के कारण ऐसे वाहनों का चालान काटने में कैमरे व सॉफ़्टवेयर को समस्या आती है। जबकि नंबर प्लेट पर छेड़छाड़ और पदनाम लिखवाकर चलना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी लोग इन नियमों को तोड़ रहे हैं।

सूचना दें, होगी कार्रवाई

नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करना क़ानूनन अपराध है और यह न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है बल्कि सुरक्षा के लिहाज़ से भी ख़तरनाक है। इससे कोई वाहन अपराध में शामिल हो जाए तो उसकी पहचान मुश्किल हो सकती है। वाहन चालक नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने से बचें। साथ ही जनता से आग्रह है कि ऐसे वाहनों की सूचना पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके। – रामगोपाल करियारे, एएसपी ट्रैफिक।

Hindi News / Bilaspur / Traffic Challan: कितने तेजस्वी लोग हैं! ई-चालान से बचने के लिए गजब का जुगाड़, किसी ने नंबर छिपाया तो… देखकर ट्रैफिक पुलिस दंग

ट्रेंडिंग वीडियो