scriptTrain Cancelled List: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! इतने दिनों तक रद्द रहेगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, देखें List | Train Cancelled List: Durg-Nautanwa Express will remain cancelled for the next 4 days | Patrika News
बिलासपुर

Train Cancelled List: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! इतने दिनों तक रद्द रहेगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, देखें List

Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर क्षेत्र से बिहार राज्य सफर करने वालो को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। रेलमंडल के आदेश के मुताबिक दुर्ग से नौतनवा के बीच दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस फिलहाल चार दिनों तक रद्द रहेगी।

बिलासपुरMar 27, 2025 / 12:36 pm

Khyati Parihar

Train Canceled List: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! अगले 4 दिनों तक रह रहेगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, देखें List
Train Cancelled List: गोरखपुर स्टेशन-गोरखपुर कैंट के बीच नॉन इंटरलोकिंग कार्य के चलते रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर क्षेत्र से बिहार राज्य सफर करने वालो को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। रेलमंडल के आदेश के मुताबिक दुर्ग से नौतनवा के बीच दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस फिलहाल चार दिनों तक रद्द रहेगी।
जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ रेलमंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम जारी है लिहाजा यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेगी। 24 अप्रैल और 1 मई को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस फिलहाल 26 अप्रैल और 3 मई, 25 अप्रैल और 3 मई व 27 अप्रैल और 5 मई को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

Dongargarh Navratri Special Train: नवरात्रि पर रेलवे का बड़ा तोहफा! डोंगरगढ़ में 4 स्पेशल के साथ 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें List

रद्द होने वाली गाड़ियां

●18205 (दुर्ग-नौतनवा एक्स.) 24अप्रैल व 1 मई को दुर्ग से रद्द

●18206 (नौतनवा-दुर्ग एक्स.) 26 अप्रैल व 3 मई को नौतनवा से

●18201 (दुर्ग-नौतनवा एक्स.) 25 अप्रैल व 3 मई को दुर्ग से रद्द
●18202 (नौतनवा-दुर्ग एक्स.) 27 अप्रैल व 5 मई को नौतनवा से रद्द।

Hindi News / Bilaspur / Train Cancelled List: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! इतने दिनों तक रद्द रहेगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो