Aamir Khan and Rajkumar Hirani: दादा साहेब फाल्के- नाम ही काफी है, लेकिन अफसोस कि अब तक उनकी कहानी को हिंदी सिनेमा में पूरे सम्मान और विस्तार के साथ कभी नहीं दिखाया गया। अब ये कमी पूरी करने जा रहे हैं आमिर खान और राजकुमार हिरानी, जो मिलकर बना रहे हैं दादा साहेब फाल्के की बायोपिक।
राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज- ये 4 लेखक पिछले चार सालों से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में उन्होंने दादा साहेब के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर से जुड़कर कई दुर्लभ और व्यक्तिगत घटनाएं भी जोड़ी हैं।
इस भव्य प्रोजेक्ट की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। आमिर खान अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद तुरंत इस प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू करेंगे। इस फिल्म में AI आधारित VFX का भी बड़ा रोल होगा।
दादा साहेब फाल्के की कहानी
लॉस एंजेलिस के स्टूडियो ने उस दौर की वेशभूषा, लोकेशन्स और बैकड्रॉप को डिजिटल रूप से लाइव बनाने का काम शुरू कर दिया है। दादा साहेब फाल्के की ये कहानी सिर्फ एक फिल्म नहीं होगी, बल्कि वो संघर्ष, स्वदेशी चेतना और कला की आत्मा का चित्रण होगी। ये कहानी उस व्यक्ति की है जिसने शून्य से शुरुआत की और दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी।
आमिर-हिरानी की जोड़ी फिर इतिहास रचने को तैयार
‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। इस बार कहानी सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सिनेमा के जन्म की सच्ची विरासत को दर्शाएगी।