scriptबोनी कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी No Entry 2, सामने आई ये बड़ी वजह | diljit-dosanjh-exits-no-entry-2-creative-differences-controversy | Patrika News
बॉलीवुड

बोनी कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी No Entry 2, सामने आई ये बड़ी वजह

No Entry Sequel: नो एंट्री-2 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दिलजीत दोसांझ ने ये मूवी छोड़ दी है। उन्होंने क्यों छोड़ी फिल्म? यहां जानिए असली वजह।

मुंबईMay 15, 2025 / 04:29 pm

Jaiprakash Gupta

diljit-dosanjh-exits-no-entry-2-creative-differences-controversy

बोनी कपूर और दिलजीत दोसांझ

No Entry Sequel News: मार्च 2024 में जब ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की घोषणा हुई थी तो फैंस दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अर्जुन कपूर की नई तिकड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड थे। लेकिन अब खबर है कि दिलजीत इस फिल्म से बाहर हो चुके हैं और इसके पीछे वजह भी सामने आ गई है। 
दिलजीत दोसांझ के यूं नो एंट्री-2 को छोड़ने से बोनी कपूर की मुश्किलें जरूर बढ़ गई होंगी। इसका कारण बताते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- “दिलजीत शुरुआत में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन स्क्रिप्ट और किरदार की दिशा को लेकर उनकी सोच मेकर्स से मेल नहीं खा रही थी।”
यह भी पढ़ें

4 साल की रिसर्च, राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी फिर साथ, सिनेमा के पिता की स्टोरी

फैंस ने किया फैसले का स्वागत

Diljit Dosanjh , No Entry Sequel News
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ के इस फैसले पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर राहत जताई। एक यूजर ने लिखा- “वो इस तरह की फिल्मों में फिट नहीं बैठते। अच्छा किया जो बाहर हो गए।” दूसरे ने लिखा- “शायद स्क्रिप्ट में पंजाबी सरदार का रूढ़िवादी चित्रण था। दिलजीत ने सही निर्णय लिया।”

‘नो एंट्री’ और नए सीक्वल का फर्क

‘नो एंट्री’ (2005) एक ब्लॉकबस्टर कॉमेडी थी, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे स्टार्स थे। ये फिल्म झूठ, धोखे और कॉमिक गलतफहमियों पर आधारित थी। अब डायरेक्टर अनीस बज्मी नए कलाकारों के साथ सीक्वल बना रहे हैं। बोनी कपूर ने कहा है-“पुरानी स्टार कास्ट वाला चैप्टर खत्म हो चुका है। नए चेहरों के साथ एक नई शुरुआत होगी।”
यह भी पढ़ें

कॉमेडी से क्राइम तक, रितेश देशमुख कैसे बने Raid 2 के दादाभाई?

नई स्टारकास्ट 

सीक्वल में दिलजीत की जगह अब किसी और कलाकार की तलाश की जा रही है। वहीं 10 महिला किरदारों के लिए कास्टिंग भी चल रही है। ये फिल्म पहले से बड़ी, ग्लैमरस और मॉडर्न होगी, ऐसा मेकर्स का दावा है। मगर फिलहाल तो दिलजीत के इससे हटने के बाद मेकर्स की परेशानी तो बढ़ ही गई हैं। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बोनी कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी No Entry 2, सामने आई ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो