अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के लिए कही ये बड़ी बात! बोले- वो एक…
Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Divorce Rumors: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में काफी समय से दिक्कत चल रही हैं। इस बीच उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिससे फैंस भी हैरान हो गए।
Abhishek Bachchan Aishwarya Rai: बॉलीवुड के पावर कहे जाने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक के खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं खबर थी कि कपल में दूरियां आ गई हैं। कई बार इन खबरों को अमिताभ बच्चन ने खारिज किया है। तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक को भी साथ में कई बार स्पॉट किया जाने लगा है। दोनों ने तलाक की खबरों पर खुद भी विराम लगाया है। कपल ने किसी को कुछ कहा नहीं बस पार्टी और इवेंट में साथ में कई बार दिखें। जिससे दोनों के फैंस काफी खुश हो गए। इसी बीच अब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय की परवरिश पर कुछ ऐसा कहा जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या की परवरिश पर बात की (Abhishek Bachchan Aishwarya Rai)
अभिषेक बच्चन इन दिनों नई फिल्म बी हैप्पी में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म एक बाप और बेटी की कहानी पर बनी है। कैसे एक बाप मां के बिना अपनी बेटी की परवरिश करता है और उसके सपनों को पूरा करता है। फिल्म की स्टोरीलाइन फैंस को खूब पसंद भी आ रही है। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपने किरदार पर चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें यह रोल करने के लिए प्रेरणा अपनी 13 साल की बेटी आराध्या से मिली। इसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या राय के लिए भी अपने दिल की बात कही।
अभिषेक बच्चन ने बताया बेटी आराध्या से सीखा बहुत कुछ (Abhishek Bachchan New Movie)
अभिषेक बच्चन ने पहले अपकमिंग फिल्म की कहानी की बात की। उन्होंने कहा, “इस फिल्म में एक पिता अपनी बेटी की मां की अनुपस्थिति से पैदा हुए खालीपन को भरने के लिए हर कोशिश करता है। आज कल ऐसी फिल्में मुश्किल से बनती हैं, यही वजह है कि ये फिल्म एक अलग कान्सेप्ट लेकर आई है। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हुए कहा, “एक मां की जगह कोई नहीं ले सकता। मां बहुत कीमती होती है, एक मां-बाप अपने बच्चों की जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए हर कोशिश करते हैं। ऐश्वर्या ने आराध्या को अच्छे संस्कार दिए हैं, इनसे मैं भी काफी कुछ सीखता हूं।” अब कपल के फैंस भी गहरी सांस ले रहे हैं और कह रहे हैं कि असली प्यार कभी मरता नहीं। कम जरूर हो सकता है, लेकिन खत्म नही हो सकता।