scriptIIFA Awards 2025 Winners List: ‘लापता लेडीज’ ले गई आधे से ज्यादा अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन को मिला जानें कौन सा खिताब | IIFA Awards 2025 Winners List kartik aaryan best actor laapataa ladies win 10 award who best actress | Patrika News
बॉलीवुड

IIFA Awards 2025 Winners List: ‘लापता लेडीज’ ले गई आधे से ज्यादा अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन को मिला जानें कौन सा खिताब

IIFA Awards 2025 Winners List: IIFA 2025 के विनर रहे स्टार्स की लिस्ट आ गई है। बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड किसे मिला है आइये जानते हैं।

मुंबईMar 10, 2025 / 11:06 am

Priyanka Dagar

IIFA Awards 2025 Winners List

IIFA Awards 2025 Winners List

IIFA Awards 2025 Winners List: जयपुर में हुआ साल 2025 का IIFA अवॉर्ड कार्यक्रम अब खत्म हो चुका है। इस बीच रविवार को जहां इंडिया और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखा जा रहा था वहीं, IIFA 2025 ने भी धूम मचाई हुई थी। अब IIFA 2025 के विनर लिस्ट सामने आ गई है। ‘लापता लेडीज’ से लेकर फिल्म ‘किल’ तक ने अपने नाम अवॉर्ड किए हैं। इस लिस्ट ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। हर कोई अपने फेवरेट स्टार को अवॉर्ड मिला देख काफी खुश हो रहे हैं।

IIFA 2025 में इन सितारों ने अवॉर्ड किया अपने नाम (IIFA Awards 2025 Winners List)

IIFA 2025 इस साल नए स्टार्स के नाम रहा। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से लेकर ओटीटी फिल्मों ने भी इन अवॉर्ड्स पर कब्जा किया। जयपुर में हुआ IIFA अवॉर्ड शो में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। शाहरुख खान, रेखा, कैटरीना फैफ से लेकर करीना कपूर और शाहिद कपूर भी पहुंचे। कार्तिक ने करण जौहर के साथ मिलकर इस इवेंट को होस्ट भी किया। वहीं इस खास शाम में कुछ ऐसे सितारे भी थें, जिन्होंने अपने नाम आईफा अवॉर्ड 2025 की ट्रॉफी की है। जहां बेस्ट फिल्म का खिताब किरण राव की कम बजट में लापता लेडीज को मिला तो वहीं कार्तिक आर्यन बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम कर गए हैं। जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली लापता लेडीज स्टार नितांशी गोयल रहीं। आइए आपको बताते हैं आईफा अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट…

कार्तिक आर्यन को मिला ये खिताब (IIFA Awards 2025 Winners List)

बेस्ट लीड एक्टर मेल- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)

बेस्ट लीड एक्ट्रेस फीमेल- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)

बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट पिक्चर- (लापता लेडीज)

बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य लालवानी- (Kill)

बेस्ट डेब्यू फीमेल- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- जानकी बोदीवाला (शैतान)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- रवि किशन- (लापता लेडीज)
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट- राकेश रोशन

बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) – बिपलाब गोस्वामी (लापता लेडीज)

बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू- कुणाल खेमू ( मडगांव एक्सप्रेस)

बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (लापता लेडीज का गाना सजनी) 
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – राम संपत (लापता देवियों)

बेस्ट सिंगर मेल- जुबिन नौटियाल (धारा 370 का दुआ) 

बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3 का अमी जे तोमर 3.0) 

बेस्ट साउंड डिजाइन- सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे – (किल)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई – लापता लेडीज 

बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकुर – आर्टिकल 370

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रफ़ी महमूद – किल 

बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को-सीजर (बैड न्यूज का तौबा तौबा)
बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज वीएफएक्स – भूल भुलैया 3

किसने जीते कितने अवॉर्ड

लापता लेडीज- 10

भूल भुलैया 3- 3

किल- 3

आर्टिकल 370- 2

Hindi News / Entertainment / Bollywood / IIFA Awards 2025 Winners List: ‘लापता लेडीज’ ले गई आधे से ज्यादा अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन को मिला जानें कौन सा खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो