ऐश्वर्या ने सिखाया पति अभिषेक बच्चन को डांस स्टेप तो बेटी आराध्या निकली एक्सपर्ट, तीनों का Video वायरल
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Dance: ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन अपनी अनबन की खबरों को दरकिनार करते हुए अब साथ में ही दिखाई देते हैं। ये इस बात का बड़ा सबूत है।
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Dance: बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक शादी में अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंचे। तीनों बेहद खुश नजर आ रहे थे। तीनों ने स्टेज पर जाकर डांस भी किया। ऐश्वर्या ने जहां पति अभिषेक बच्चन को डांस स्टेप बताया वहीं बेटी आराध्या पहले से ही सभी गाने ‘कजरा रे’ के स्टेप जानती थीं। एक समय था जब ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन की खबरें थीं कहा जा रहा था कि दोनों अलग हो गए हैं, लेकिन इन सभी बातों को कपल ने नजरअंदाज करते हुए साथ आकर सभी लोगों के मुंह बंद कर दिए। अब ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के साथ बेहद खुश है। तीनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं।
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन का डांस हुआ वायरल (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Dance)
इस वीडियो को देख वाकई फैंस का दिन बन गया और दिल खुश हो गया। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स को ये साफ हो गया है कि कपल आज भी साथ हैं और बेहद खुश हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक का डांस वीडियो सामने आया है जो पुणे में हुई ऐश्वर्या राय की कजिन की शादी का है। इसमें न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के साथ जोनों ने पोज दिए, बल्कि साथ में खूब इंजॉय भी किया। नियॉन ग्रीन कलर के अनारकली सूट में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, आराध्या ने भी सूट कैरी किया हुआ था जो उनपर काफा अच्छा लग रहा था। अभिषेक बच्चन ने भी कुर्ता और पजामा पहना हुआ था।
आराध्या पर टिकी लोगों की नजर (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Daughter Aaradhya)
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के अलावा आराध्या की वेडिंग फंक्शन से फोटो वायरल हो रही हैं। हर कोई उनके नए और बदले हुए अंदाज की बात कर रहा है। आराध्या अपने मम्मी-पापा के साथ खूब डांस कर रही हैं। इस वीडियो को देखकर कह सकते हैं कि आराध्या को डांस बेहद पसंद हैं वह काफी एंजॉय कर रही हैं।