A.R. Rahman Hospitalized: ए.आर. रहमान को सीने में उठा दर्द, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती
A.R. Rahman Hospitalized: फेमस सिंगर-म्यूजिशियन ए.आर. रहमान को चेन्नई के एक अस्पताल में एडमिट किया गया है। अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जानिए उनकी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट।
A.R. Rahman Hospitalized: मशहूर संगीतकार और ऑस्कर विजेता सिंगर ए.आर. रहमान को सीने में अचानक दर्द महसूस होने के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर्स उनकी बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। जानिए उनकी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए. आर. रहमान को गर्दन में दर्द हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने विदेश से लौटने के बाद चेकअप कराने का फैसला किया। फिलहाल, उनकी सेहत को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
कुछ हफ्ते पहले ही ए. आर. रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। सायरा बानो ने अपनी हेल्थ अपडेट को लेकर एक बयान भी जारी किया था।
इसमें उन्होंने अपने एक्स-हसबैंड ए. आर. रहमान को भी थैंक्स कहा था। इसमें उन्होंने कहा- “कुछ दिन पहले मुझे एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और सर्जरी करानी पड़ी। इस कठिन समय में मेरा पूरा ध्यान जल्दी ठीक होने पर है। मैं सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से प्रार्थना की अपील करती हूं।”
ए.आर. रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं बेटी खातीजा रहमान,बेटी रहीमा रहमान और बेटा अमीन रहमान। हालांकि, नवंबर 2024 में दोनों का तलाक हो चुका है। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी।