scriptपिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश का कैसा है रिश्ता? बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पापा ने जिस तरह से… | Bobby Deol broke silence Dharmendra and his first wife Prakash Kaur relation said way papa did | Patrika News
बॉलीवुड

पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश का कैसा है रिश्ता? बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पापा ने जिस तरह से…

Bobby Deol React Father Dharmendra Mother Prakash: बॉबी देओल ने इंटरव्यू में पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश के रिश्ते को लेकर बात की। दरअसल, धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से शादी कर ली थी।

मुंबईApr 02, 2025 / 02:06 pm

Priyanka Dagar

बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के रिश्ते पर बयान दिया

बॉबी देओल अपने पिता और मां प्रकाश कौर के साथ

Bobby Deol React Father Dharmendra Mother Prakash: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की हालत ठीक नहीं है वह इन दिनों अपनी आंख की सर्जरी को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिन धर्मेंद्र की एक वीडियो सामने आई थी जिसमें वह हॉस्पिटल से बाहर निकल रहे हैं और उनकी एक आंख पर सफेद पट्टी बंधी हुई है। इसे देखकर फैंस काफी डर गए थे। एक्टर ने उस दौरान खुद को फीट बताया। अब इसी बीच बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के रिश्ते पर खुलासा किया। आपको बता दें धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। इसपर कई सवाल भी उठे। अब धर्मेंद्र की पहली पत्नी की इस बारे में क्या राय रही और उन्होंने एक्टर के जीवन में कितना साथ दिया, इस सब को लेकर बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है।

बॉबी देओल ने की पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश के रिश्ते पर बात (Bobby Deol React Father Dharmendra Mother Prakash Kaur)

बॉबी देओल ने अपनी वेब सीरीज आश्रम और फिल्म ‘एनिमल’ से बॉलीवुड में एक नए अवतार में वापसी की है। अब हाल ही में बॉबी देओल ने बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया है। बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश का रिश्ता कैसा है इसको लेकर भी बात की। उन्होंने बताया, ”मैं आज जो भी हूं वह केवल मेरे पिता की मेहनत का नतीजा नहीं है, बल्कि इसमें मेरी मां और दादी का भी बड़ा हाथ रहा है। शादी के बाद मेरी पत्नी ने भी इसमें बड़ा रोल निभाया है। वह हर कदम पर मेरे साथ रही, चाहे अच्छा समय हो या बुरा। उसने मेरा साथ कभी भी नहीं छोड़ा। मेरी सबसे बड़ी हिम्मत मेरी पत्नी तान्या हैं। उन्होंने मुझ पर भरोसा रखा और हर बार मुझे यह एहसास दिलाया कि मैं कुछ खास हूं।
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या ने सिखाया पति अभिषेक बच्चन को डांस स्टेप तो बेटी आराध्या निकली एक्सपर्ट, तीनों का Video वायरल

Bobby Deol React Father Dharmendra Mother Prakash Kaur

बॉबी देओल ने बताई पत्नी की खासियत (Bobby Deol Wife Tanya Deol)

बॉबी देओल ने आगे कहा, “मेरी मां ने भी मेरे पिता का साथ हमेशा दिया। मेरे पापा ने जिस तरह से जीना चाहा, उन्होंने अपनी जिंदगी को वैसा ही जिया।” बॉबी देओल के इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ कई बॉलीवुड सितारे और भी होंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश का कैसा है रिश्ता? बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पापा ने जिस तरह से…

ट्रेंडिंग वीडियो