script‘बॉस वापस आ गया’, अमिताभ की वापसी पर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन | 'Boss is back' Abhishek Bachchan's reaction on Amitabh | Patrika News
बॉलीवुड

‘बॉस वापस आ गया’, अमिताभ की वापसी पर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन

Abhishek Bachchan Said On: KBC 17 को लेकर अभिषेक बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर इसके नए सीजन के प्रोमो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की और कहा…

मुंबईJul 16, 2025 / 11:36 am

Shiwani Mishra

'बॉस वापस आ गया', अमिताभ की वापसी पर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन

(फोटो सोर्स: Amitabh Bachchan X)

Amitabh Bachchan And Abhishek Bachchan: टीवी के सबसे फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। इस शो का 17वां सीजन 11 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि बीते मंगलवार को इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ। जिसे अभिषेक बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए अपने पिता बिग बी को अनोखे अंदाज में बधाई दी है।

अमिताभ की वापसी पर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन

इस प्रोमो पर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर अपने पिता के प्रति गर्व जताया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ” बॉस वापस आ गया है” इसके साथ ही उन्होंने प्रोमो में बोले गए अमिताभ बच्चन के खास डायलॉग को भी शेयर किया, “केबीसी के साथ ऐपिनमेंट, ऐपिनमेंट अंग्रेजी बोलता है “। अभिषेक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी बिग बी की इस वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

प्रोमो को एक दिलचस्प कहानी के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया

बता दें कि बीते मंगलवार को रिलीज हुए इस प्रोमो में दर्शकों को एक दिलचस्प कहानी के जरिए जानकारी दी और वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग एक होटल में खाना खाने पहुंचते हैं और वहां की महिला मैनेजर से असभ्य तरीके से मंचूरियन लाने को कहते हैं। लेकिन वो महिला मैनेजर न केवल मंचूरियन का आविष्कार बताकर उन्हें चौंका देती है, बल्कि सभी को ये भी सिखा देती है कि किसी की भूमिका को कमतर समझना गलत है। हलांकि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ न केवल ज्ञान और मनोरंजन का मंच है। बल्कि ये लोगों की ज़िंदगी बदलने का एक बड़ा जरिया भी बन चुका है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बॉस वापस आ गया’, अमिताभ की वापसी पर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो