अमिताभ की वापसी पर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन
इस प्रोमो पर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर अपने पिता के प्रति गर्व जताया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ” बॉस वापस आ गया है” इसके साथ ही उन्होंने प्रोमो में बोले गए अमिताभ बच्चन के खास डायलॉग को भी शेयर किया, “केबीसी के साथ ऐपिनमेंट, ऐपिनमेंट अंग्रेजी बोलता है “। अभिषेक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी बिग बी की इस वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
प्रोमो को एक दिलचस्प कहानी के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया
बता दें कि बीते मंगलवार को रिलीज हुए इस प्रोमो में दर्शकों को एक दिलचस्प कहानी के जरिए जानकारी दी और वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग एक होटल में खाना खाने पहुंचते हैं और वहां की महिला मैनेजर से असभ्य तरीके से मंचूरियन लाने को कहते हैं। लेकिन वो महिला मैनेजर न केवल मंचूरियन का आविष्कार बताकर उन्हें चौंका देती है, बल्कि सभी को ये भी सिखा देती है कि किसी की भूमिका को कमतर समझना गलत है। हलांकि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ न केवल ज्ञान और मनोरंजन का मंच है। बल्कि ये लोगों की ज़िंदगी बदलने का एक बड़ा जरिया भी बन चुका है।