Salman Khan: बॉलीवुड में अपने एक्शन फिल्मों के लिए जाने-जाने वाले सलमान खान हमेशा ही किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि उनकी पिछली फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। सिकंदर के बाद सलमान अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं। सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान किया था। तभी से भाईजान के फैंस उनकी इस फिल्म से जुड़ी हर जानकारी पर नजरें टिकाए बैठे हुए हैं। इसके साथ ही अब सलमान खान ने अपनी इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया और कहा।
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ भारत-चीन झड़प पर बेस्ड है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही लेह-लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों में शुरू होगी, जहां अभिनेता को कई दिन तक इंटेंस शूट करना है। यहां तक कि उन्हें 8 दिन बर्फीले पानी में शूटिंग करनी होगी, जिसके लिए सलमान खान पहले से ही थोड़े डरे हुए हैं। बता दें कि अभिनेता ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ”10 दिनों में शूटिंग शुरू करने वाले हैं। ये मेरे लिए काफी मुश्किल होने वाला है। लेह-लद्दाख के बर्फीले पानी में पूरी तरह से फिजिकल एक्शन होगा। हम लगातार 8 दिन तक बर्फ पिघलने वाले ताजे पानी में रहेंगे। मुझें इस फाइट सीन के लिए थोड़ा डर लग रहा है, लेकिन मैं इसे करूंगा।” बता दें कि बैटल ऑफ गलवान के लिए सलमान खान को काफी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी करना पड़ा है।
ये फिल्म अपूर्व लखिया के निर्देशन में बन रही है। इसके साथ ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ कर्नल संतोष बाबू की वीरता पर आधारित है और उन्होंने 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था। ये फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 की एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का किरदार सलमान खान निभा रहे हैं। जबकि उनके अपोजिट किरदार में चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली है।