सन ऑफ सरदार 2 का ‘The Po Po Song’हुआ रिलीज
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं, और फैंस को उम्मीद है कि सन ऑफ सरदार की तरह ही सन ऑफ सरदार 2 भी शानदार होगी। हलांकि फिल्म का ट्रेलर और अब तक के रिलीज हुए गानों को फैंस द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके साथ ही इस फिल्म का नया गाना “पो पो” को गुरु रंधावा ने गाया है। बता दें कि इससे पहले वाले पार्ट में भी पो पो गाना था और अब सन ऑफ सरदार 2 में भी पो पो का नया वर्जन देखने को मिल रहा है। जी हां! गुरु रंधावा की आवाज में पो पो का नया वर्जन यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है।
फैंस ने कहा- सलमान भाई की याद…
बता दें कि पहले वाले सन ऑफ सरदार के पो पो गाने में सलमान खान नजर आए थे। वहीं इस बार नए वर्जन गाने में फैंस सलमान खान को फैंस मिस करते दिखाई दे रहे हैं और उनका कहना है कि ‘सलमान भाई की कहा है, दिखाई नहीं दे रहे। वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि पहला वर्जन कहीं ज्यादा बेहतर था।