scriptChhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, इतना हो गया कलेक्शन | Chhaava box office collection day 2 starring Vicky Kaushal Rashmika Mandanna film | Patrika News
बॉलीवुड

Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, इतना हो गया कलेक्शन

Chhaava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। ओपनिंग डे के बाद दूसरे दिन इसने कितने कमाए और क्या रहा मूवी का हाल, जानें यहां।

मुंबईFeb 16, 2025 / 11:48 am

Jaiprakash Gupta

Chhaava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे को रिलीज हुई। इस फिल्म में वो संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इसके कलेक्शन को देख ऐसा लगता है कि छावा जीत की राह पर है! विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ये ऐतिहासिक महाकाव्य बॉक्स ऑफिस पर भीड़-खींचने वाली साबित हो रही है। छावा 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई है। ये बॉलीवुड के लीडिंग स्टार के रूप में विक्की कौशल की सबसे बड़ी शुरुआत का भी प्रतीक है।
यह भी पढ़ें

‘छैया-छैया’ के लिए Malaika Arora नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, फराह खान ने इसलिए कर दिया था रिजेक्ट

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

छावा ने एडवांस बुकिंग में लगभग 13.79 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये विक्की कौशल की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग वाली मूवी कही जा रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसने 36.5 करोड़ रुपये कमाए।

 विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर 

Chhaava box office collection day 1 starring vicky kaushal new Record
Chhaava box office collection
इसका कुल कलेक्शन अब 67.5 करोड़ रुपये हो गया है। विक्की कौशल की ये मूवी 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर है। ये विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। 
छावा फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल पर आधारित है। फिल्म में मुगल सम्राट औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना और महारानी येसूबाई के रूप में रश्मिका मंदाना को दर्शक पसंद कर रहे हैं। लोग मूवी में विक्की सहित सभी स्टार्स की परफॉर्मेंस की सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

ये था बॉलीवुड का पहला ऑनस्क्रीन Kiss, सुशांत सिंह राजपूत की मूवी ने बनाया था ये खास रिकॉर्ड!

‘छावा’ की स्टार कास्ट

इसे फेमस निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर ने डायरेक्ट किया है। इसमें विक्की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी जैसे स्टार्स भी हैं। इसका संगीत एआर रहमान दिया है। मूवी का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की अपील को और बढ़ा देता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, इतना हो गया कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो