scriptChhaava Box Office: रोके नहीं रुक रही विक्की कौशल की ‘छावा’, 5वें दिन कर डाली भयंकर कमाई | chhaava box office collection day 5 vicky kaushal period actioner is going up  | Patrika News
बॉलीवुड

Chhaava Box Office: रोके नहीं रुक रही विक्की कौशल की ‘छावा’, 5वें दिन कर डाली भयंकर कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 5: 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई छावा सिनेमाघरों में छाई हुई है। ये बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इसने पांचवें दिन कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं। 

मुंबईFeb 19, 2025 / 09:05 am

Jaiprakash Gupta

chhaava box office collection

chhaava box office collection

Chhaava Box Office Collection Day 5: फेमस डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक एक्शन फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 
पहले मंगलवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग में भारी उछाल देखा गया है। इसने पांचवें दिन कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं। 

यह भी पढ़ें

Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ बनी नोट छापने की मशीन, बना डाला ये रिकॉर्ड

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

Chhaava-dancing-scene-controversy-
Chhaava-dancing-scene-controversy
छावा में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का दमदार किरदार निभाया है। इसका बजट 130 करोड़ रुपये है। अपने पहले दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन विक्की कौशल की मूवी ने 37 करोड़ रुपये कमाए। वीकेंड में इसके कलेक्शन में बहुत उछाल देखने को मिला।

छावा टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

इसने तीसरे दिन यानी संडे को 48.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। मंडे यानी चौथे दिन इसने 24 करोड़ रुपये कमाए। पांचवें दिन के लिए भी लोग इसे देखने को सिनेमाघरों में पहुंचे। पांचवें दिन छावा ने 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन इंडिया में 165 करोड़ रुपये हो गया है। 

बना सकती है ये रिकॉर्ड

दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म ने शुरुआती हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया है। इसने बैडस रवि कुमार और लवयापा जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। भूल भुलैया 3 के बाद, ये साल 2025 की पहली बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म बन सकती है। 
जानकारों का मानना है कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन ₹350 करोड़ से ज्यादा हो सकता है। अगर आपने अभी तक छावा नहीं देखी है, तो तुरंत टिकट बुक करें और इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म का आनंद लें!

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Chhaava Box Office: रोके नहीं रुक रही विक्की कौशल की ‘छावा’, 5वें दिन कर डाली भयंकर कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो