Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में रो पड़ीं जया बच्चन, रणबीर ने निभाया दोस्ती का फर्ज
बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और वरिष्ठ फिल्म निर्माता देब मुखर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इस दुखद घड़ी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, काजोल, जया बच्चन समेत कई बॉलीवुड सितारे अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
Actor Deb Mukherjee Passed away: होली के शुभ अवसर पर फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके पिता, वरिष्ठ फिल्म निर्माता देब मुखर्जी का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस दुखद घड़ी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे अयान को सांत्वना देने पहुंचे और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
रणबीर कपूर ने दिया कंधा, निभाया दोस्ती का फर्ज ( Ranbir Kapoor and Ayan Mukherjee)
देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार के दौरान रणबीर कपूर की एक भावुक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने करीबी दोस्त अयान मुखर्जी के पिता की अर्थी को कंधा देते नजर आए। रणबीर और आलिया भट्ट होली के मौके पर अलीबाग में थे, लेकिन यह दुखद खबर सुनते ही वे तुरंत मुंबई लौट आए। रणबीर ने दोस्ती का फर्ज निभाते हुए पूरे समय अयान के साथ खड़े रहे।
देब मुखर्जी का परिवार बॉलीवुड से गहरे जुड़ा हुआ है। काजोल और अयान मुखर्जी के बीच पारिवारिक रिश्ता है, क्योंकि देब मुखर्जी उनके अंकल थे। जब जया बच्चन उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं, तो काजोल खुद को संभाल नहीं पाईं और भावुक होकर उनके गले लगकर रो पड़ीं। इस मार्मिक क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
चोट के बावजूद ऋतिक रोशन भी पहुंचे
ऋतिक रोशन, जो हाल ही में ‘वॉर 2’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे, डॉक्टर द्वारा दिए गए बेड रेस्ट के निर्देशों को नजरअंदाज कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वह हाथ में स्टिक लेकर अयान के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।
देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, जया बच्चन और काजोल के अलावा अनिल कपूर, करण जौहर, किरण राव और सलीम खान भी शोक व्यक्त करने पहुंचे।
बॉलीवुड में शोक की लहर
देब मुखर्जी के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपने योगदान से एक खास पहचान बनाई थी। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।