scriptJohn Abraham की ‘द डिप्लोमैट’ ने धीमी शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम | The Diplomat rocks the box office despite a slow start at day first on Box Office | Patrika News
बॉलीवुड

John Abraham की ‘द डिप्लोमैट’ ने धीमी शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ ने 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, विक्की कौशल की ‘छावा’ 546 करोड़ की कमाई के साथ 2025 की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। जानें दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस जर्नी!

मुंबईMar 15, 2025 / 03:07 pm

Vikash Singh

The Diplomat Movie: बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिले हैं। हालांकि, ओपनिंग डे पर फिल्म ने धीमी शुरुआत की है।

पहले दिन का कलेक्शन: 4 करोड़ रुपये (Day 1 Box Office Collection)

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द डिप्लोमैट’ ने पहले दिन देशभर में लगभग 4 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हालांकि, यह आंकड़ा शुरुआती अनुमान है और आधिकारिक डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है।
The Diplomat

होली के मौके पर कमाई पर असर?

फिल्म की रिलीज होली त्योहार के दौरान हुई है, जिससे इसकी शुरुआती कमाई पर असर पड़ सकता है। हालांकि, फिल्म को मिली पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी से उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले वीकेंड में कितनी कमाई कर पाती है।
यह भी पढ़ें

Amir Khan की लाइफ में गौरी की हुई एंट्री! 60वें बर्थडे पर किया खुलासा, 6 साल के बेटे की हैं मां

दमदार एक्टिंग और सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी

‘द डिप्लोमैट’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें जॉन अब्राहम ने न केवल लीड रोल निभाया है, बल्कि प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई है। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। इसमें कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, अमितोज मान और जगजीत संधू जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / John Abraham की ‘द डिप्लोमैट’ ने धीमी शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

ट्रेंडिंग वीडियो