Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी 5 साल की शादी को खत्म कर दिया है। दोनों अलग हो रहे हैं। तलाक का फैसला आने से पहले धनश्री की एलिमनी सामने आ गई है। खबर है कि युजवेंद्र एक्स पत्नी धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए देंगे। अब एलिमनी और तलाक की खबरों के बीच धनश्री का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फैंस का कहना है कि धनश्री ने पोस्ट के जरिए अपने दिल का हाल बताया है। उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके चेहरे पर अपना घर टूटने का दर्द साफ दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर फैंस भी परेशान हो गए हैं। वह धनश्री से पूछ रहे हैं कि क्या वह ठीक हैं? क्या उनके दिल और दिमाग में कुछ चल रहा है? फैंस धनश्री को आश्वासन दे रहे हैं। कह रहे हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है।
धनश्री ने किया पोस्ट में दर्द बयां (Dhanashree Verma Instagram)
धनश्री वर्मा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स शेयर करती रहती है। शादी से लेकर अपने डांस वीडियो अपने फैंस को दिखाती रहती हैं। अब जब उनका युजवेंद्र चहल से तलाक फाइनल हो गया है। ऐसे में उन्होंने पोस्ट किया है। उन्होंने जलता हुआ दिल जिसमें से आग निकल रही है और अपनी दर्द भरी तीन फोटो शेयर की है। साथ में उन्होंने कैप्शन में लाल दिल और उसमें आग लगी हुई है शेयर किया है। अब इस पोस्ट के बाद धनश्री के फैंस युजवेंद्र चहल को भला बुरा कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी को धोखा दिया है। उन्होंने धनश्री का दिल तोड़ा है और अपना घर भी। यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
धनश्री की एलिमनी पर फैंस ने किया कमेंट (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “धनश्री को तलाक और एलिमनी नहीं चाहिए, उन्हें अपना प्यार चाहिए।” दूसरे ने लिखा, “धनश्री तुम एक बहादुर लड़की हो जिंदगी में आगे बढ़ो।” तीसरे ने लिखा, “धनश्री दीदी मैं आपका दर्द समझती हूं।” एक अन्य यूजर ने एलिमनी को लेकर धनश्री को ताना भी मारा।