scriptयुजवेंद्र चहल से तलाक के बीच आरजे महविश ने मारा धनश्री को ताना? लिखा- झूठ, लालच और फरेब… | Yuzvendra Chahal girlfriend Rj Mahvash post said Greed and lies amid Dhanashree Verma Divorce Alimony disclosure | Patrika News
बॉलीवुड

युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच आरजे महविश ने मारा धनश्री को ताना? लिखा- झूठ, लालच और फरेब…

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: डांसर धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक होने वाला है उससे पहले चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने पोस्ट किया है।

मुंबईMar 20, 2025 / 01:19 pm

Priyanka Dagar

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री संग तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस के बीच अचानक खबर आई कि दोनों ने अपनी 5 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर क्यों और कैसे दोनों के प्यार भरे रिश्ते में दरार आ गई। आज यानी 20 मार्च को फैमिली कोर्ट दोनों ने तलाक पर फैसला सुनाएगा। वहीं, खबर है कि धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपए मिलेंगे। अब इसी बीच युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लालच को लेकर पोस्ट लिखा है और कुछ फोटोज भी शेयर किए है। फैंस एक दम से तब चौंके जब उन्होंने देखा कि आरजे महविश के पोस्ट को सबसे पहले युजवेंद्र चहल ने लाइक किया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है।

आरजे महविश ने किया क्रिप्टिक पोस्ट (Rj Mahvash Instagram)

धनश्री और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर अपने रिश्ते को नाम दिया। अब आरजे महविश ने युजवेंद्र चहल संग धनश्री के तलाक के बीच पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “झूठ, लालच और फरेब से परे हैं…खुदा का शुक्र है आज भी खड़े हैं।” साथ ही उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद लोगों का कहना है कि ये लालच और झूठ वाला पोस्ट सीधे धनश्री को ताना है। आरजे महविश ने धनश्री को ताना मारा है। क्योंकि धनश्री को करोड़ों की एलिमनी मिल रही है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जैसे ही आरजे महविश ने ये पोस्ट डाला। युजवेंद्र चहल ने 10 सेकंड में ही लाइक कर लिया। 
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के 9 महीने बाद नताशा ने तोड़ी सारी उम्मीदें! भगवान को याद कर लिखा- वो नहीं छोड़ता…

धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर सुनवाई आज (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)

बता दें, धनश्री से तलाक के बीच कई बार युजवेंद्र चहल को आरजे महविश के साथ देखा जाता रहा है। लेकिन आरजे महविश ने इस खबरों को खारिज किया है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की असली वजह ही आरजे महविश है। उन्हीं की वजह से चहल ने अपनी पत्नी को धोखा दिया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “वाह पोस्ट आते ही 10 सेकंड में लाइक कर ली युजवेंद्र भाई।” दूसरे ने लिखा, “इतनी जल्दी मूवऑन।” तीसरे ने लिखा, “IPL में अब कमाल करेंगे हमारे चहल भाई।” एक अन्य ने लिखा, “धनश्री तुम बेस्ट हो चाहे चहल की जिंदगी में कोई भी आए।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच आरजे महविश ने मारा धनश्री को ताना? लिखा- झूठ, लालच और फरेब…

ट्रेंडिंग वीडियो