scriptदूसरी बार प्रेग्नेंट है Drishyam-2 की ये एक्ट्रेस, पति बोला- मुझे पता चला तो…. | Drishyam-2 Actress Ishita Dutta Pregnancy News With Second Child Confirms Husband Vatsal Sheth | Patrika News
बॉलीवुड

दूसरी बार प्रेग्नेंट है Drishyam-2 की ये एक्ट्रेस, पति बोला- मुझे पता चला तो….

Ishita Dutta Pregnancy News: ‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस वेलेंटाइन डे पर ऐसा क्या पोस्ट किया, जिससे फैंस में मची हलचल। दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर पर अब खुद कपल ने तोड़ी चुप्पी! पति का रिएक्शन जानकर रह जाएंगे हैरान।

मुंबईFeb 19, 2025 / 06:11 pm

Nisha Bharti

Drishyam-2

Drishyam-2

Ishita Dutta Pregnancy News: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एक बार फिर खुशखबरी लेकर आई हैं। ‘दृश्यम’ में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। ये कोई और नहीं इशिता दत्ता हैं, जो दूसरी बार मां बनने वाली हैं।

वेलेंटाइन डे के खास मौके पर उन्होंने एक प्यारी पोस्ट शेयर किया हैं, जिसने फैंस को सरप्राइज कर दिया। अब इस खबर पर खुद इशिता और उनके पति वत्सल सेठ ने मुहर लगा दी है।

पति वत्सल सेठ ने क्या कहा?

वत्सल सेठ ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ”जब इशिता ने प्रेग्नेंसी की खबर दी तो मैं पूरी तरह हैरान रह गया। ये मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं था। उस समय हमारा बेटा वायु बीमार था, इसलिए हमने पहले इस खबर को प्राइवेट रखा। लेकिन अब जब सब कुछ ठीक है तो हम इसे सभी के साथ शेयर कर रहे हैं।” वत्सल ने आगे बताया कि जुलाई 2025 में उनके घर एक और नन्हा मेहमान आने वाला है। कपल की इस खुशखबरी के बाद सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती Hina Khan ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, हाथ में बैंडेज देख फैंस हुए दुखी

इशिता दत्ता का फिल्मी सफर

Ishita Dutta Film Journey
Ishita Dutta Film Journey
इशिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इडस्ट्री से की थी। साल 2012 में उन्होंने फिल्म ‘चनाक्यूडू’ में काम किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने टीवी की तरफ रुख कर लिया था। साल 2013 में उन्होंने स्टार प्लस के शो ‘एक घर बनाउंगी से’ छोटे पर्दे पर डेब्यू किया।
यह भी पढ़ें: फिर तो ये मरा हुआ समाज है! Chhaava में हिंदुओं पर जुल्म देख भड़कने वालों पर स्वरा भास्कर का तंज

टीवी के अलावा वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। साथ ही इशिता ने भी अपनी एक्टिंग से काफी वाहवाही लूटी थी। दृश्यम के अलावा वह कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं इशिता

इशिता दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फैमिली से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती हैं। उनके बेटे वायु के साथ तस्वीरें अक्सर फैंस का दिल जीत लेती हैं। अब दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर के बाद फैंस बेसब्री से उनके नए पोस्ट्स का इंतजार कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दूसरी बार प्रेग्नेंट है Drishyam-2 की ये एक्ट्रेस, पति बोला- मुझे पता चला तो….

ट्रेंडिंग वीडियो