इमरान हाशमी ने अपने सीरियल किसर के टैग पर बात की (Emraan Hashmi On Serial Kisser Tag)
इमरान हाशमी ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी और अपनी फिल्मों को लेकर बात की। इसी दौरान उन्होंने अपने सीरियल किसर वाले टैग को लेकर भी बात की। इमरान हाशमी ने बताया, “एक समय था जब मुझे सीरियल किसर का टैग मिला था, लेकिन मैं उससे चिढ़ने लगा था। मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ी गंभीरता से लें। मेरे करियर में साल 2003 से 2012 तक मेरी छवि को इस तरह निचोड़ा गया था कि वो एक लेबल बन गया था, वो मार्केटिंग में इस्तेमाल किया जाता था। हर फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं। और मीडिया में भी जब आता था एक टैग लाइन, तो मेरे नाम से पहले वो टैग आता था- सीरियल किसर।” यह भी पढ़ें
हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने निर्णय पर किया पोस्ट, लिखा- आप अपनी जगह…
