scriptCM Rekha Gupta ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर, 23 May 2025 को होगी रिलीज | CM Rekha Gupta launched Tomchi film poster released on 23 May 2025 | Patrika News
बॉलीवुड

CM Rekha Gupta ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर, 23 May 2025 को होगी रिलीज

Delhi CM Rekha Gupta and Tomchi Movie: पोस्टर लॉन्च के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा अभिनेता मनोज बख्शी, नरेंद्र बेदी, और फिल्म के निर्माता-निर्देशक राजेश गुप्ता मौजूद रहे।

मुंबईApr 15, 2025 / 03:54 pm

Vikash Singh


Tomchi Movie Poster unveiling: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मोस्ट अवेटेड फैमिली फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर लॉन्च किया। यह इवेंट कला और राजनीति के संगम बना, जिसमें दोनों क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

मनोज बख्शी और रति अग्निहोत्री जैसे कलाकार निभाएंगे अहम भूमिकाएं

पोस्टर लॉन्च के मौके पर अभिनेता मनोज बख्शी, नरेंद्र बेदी, और फिल्म के निर्माता-निर्देशक राजेश गुप्ता मौजूद रहे। फिल्म में रति अग्निहोत्री, मधु साहा, डेलनाज ईरानी, यशपाल शर्मा, उपासना सिंह और महेश ठाकुर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
रेखा gupta

दिल को छूने वाली कहानी और गीतों से सजी है ‘टोमची’

फिल्म की कहानी आशीष सिन्हा ने लिखी है, और इसके गीतों को प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है। टीवी एक्ट्रेस आशना किशोर और गायक भागवत किशोर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

राजनीतिक हस्तियों ने की फिल्म की थीम की सराहना

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और शाहनवाज हुसैन सहित कई भाजपा नेताओं ने फिल्म की संवेदनशील और क्रिएटिव थीम की तारीफ की। निर्देशक राजेश गुप्ता ने फिल्म की थीम पर बात करते हुए कहा, “टोमची मासूमियत, दोस्ती और सही काम के महत्व को दर्शाती है। यह फिल्म दर्शकों को मुस्कुराने और इमोशन से जुड़ने पर मजबूर कर देगी।”
यह भी पढ़ें

Priyanka Chopra की Bollywood में वापसी, Krish 4 और Hollywood फिल्म का बड़ा ऐलान

कहानी एक प्यारे कुत्ते और बच्चों की अनोखी यात्रा की

फिल्म की कहानी छह नटखट बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो टोमची नाम के प्यारे कुत्ते से दोस्ती कर लेते हैं। जब वे उसे उसके असली मालिक तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं, तब टोमची चोरी हो जाता है। इसके बाद बच्चे उसे ढूंढ़ने के लिए एक साहसिक यात्रा पर निकलते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / CM Rekha Gupta ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर, 23 May 2025 को होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो