scriptFateh Trailer 2: सोनू सूद की ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, ‘एनिमल’ से करने लगे लोग तुलना | Fateh Trailer 2 launched by Salman Khan Starring Sonu Sood and Jacqueline Fernandez | Patrika News
बॉलीवुड

Fateh Trailer 2: सोनू सूद की ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, ‘एनिमल’ से करने लगे लोग तुलना

Fateh Trailer 2: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर आ गया है। इसे देखकर क्यों लोगों को ‘एनिमल’ की याद आ गई?

मुंबईJan 06, 2025 / 05:56 pm

Jaiprakash Gupta

Fateh Trailer 2 launched by Salman Khan Starring Sonu Sood and Jacqueline Fernandez
Fateh Trailer 2: बॉलीवुड स्टार सलमान खान और साउथ इंडियन फिल्म स्टार महेश बाबू ने सोनू सूद की आने वाली फिल्म ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। सोनू सूद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर सलमान खान और महेश बाबू ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज किया है। 

सोनू सूद की आने वाली फिल्म

Fateh Trailer 2
सोनू सूद की आने वाली फिल्म फतेह के ट्रेलर में काफी खून-खराबा दिखाई दे रहा है। इसमें सोनू का खूंखार अवतार देखने को मिला। इसमें कई जगह पर सोनू लाशों के ढेर लगाते दिखाई दिए। इस ट्रेलर को देखकर लोगों को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की याद आ गई।
यह भी पढ़ें

Yash की ‘टॉक्सिक’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज, लोग बोले- 2000 करोड़ रुपये लोडिंग…

एनिमल से हो रही तुलना

सोशल मीडिया पर लोग इसकी तुलना एनिमल से कर रहे हैं। शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद, जी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल और अजय धामा सह-निर्मित, ‘फतेह’ साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम भूमिका है।
Upcoming Movies January 2025
यह भी पढ़ें

Paatal Lok 2 Trailer: ‘पाताल लोक-2’ का ट्रेलर रिलीज, देश के इस राज्य में ‘कीड़ों’ को मारने पहुंचा हाथी राम 

फतेह रिलीज डेट

बात करें सोनू सूद और महेश बाबू की तो दोनों ने आखिरी बार 2005 की तेलुगु एक्शन हिट ‘अथाडू’ में साथ काम किया था, अपने फैंस के लिए ये शानदार ट्रेलर पेश करने के लिए फिर से साथ आए हैं। इसी तरह ‘दबंग’ में सलमान खान और सोनू सूद की प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता इस रोमांचक रिलीज में एक पुरानी यादों को ताजा करती है। ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें

कैंसर से लड़ रही Hina Khan की लेटेस्ट पोस्ट देख फैंस हुए भावुक, बोली- अब मुझे कोई…

फतेह का दूसरा ट्रेलर

सोनू सूद ने दोनों स्टार्स के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा-’मैं सुपरस्टार सलमान खान और सुपरस्टार महेश बाबू का ट्रेलर लॉन्च करके फतेह का समर्थन करने के लिए वास्तव में आभारी हूं। उनकी उपस्थिति और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं इस ट्रेलर को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इससे बेहतर भागीदारों की उम्मीद नहीं कर सकता था। मैं मुझ पर और इस फिल्म के विजन पर उनके विश्वास के लिए बहुत आभारी हूं।’ यहां देखिए ट्रेलर: 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Fateh Trailer 2: सोनू सूद की ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, ‘एनिमल’ से करने लगे लोग तुलना

ट्रेंडिंग वीडियो