भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहती है ये फेमस मुस्लिम एक्ट्रेस, बोलीं- साल का पहला सोमवार महादेव के साथ
Sara Ali Khan: फेमस मुस्लिम एक्ट्रेस की भोलेनाथ की पूजा करते तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इंडस्ट्री में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही ‘केदारनाथ’ फिल्म से की थी, एक्ट्रेस का नाम क्या है, चलिए आपको बताते हैं?
Sara Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर मंदिर वाली अपनी कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सारा के साल का पहला सोमवार। जय भोलेनाथ।”
दरअसल एक्ट्रेस बीते सोमवार को श्रीशैलम में श्री मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं थीं। इस दौरान वह भक्ति में लीन दिखीं। जिसके बाद उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
‘केदारनाथ’ से सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था
इससे पहले, सारा ने अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म और उसके बीटीएस के क्लिप का कलेक्शन दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “केदारनाथ के 6 साल। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह कल की ही बात है और कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह जीवन भर दूर की बात है… जय भोलेनाथ। मुझे मैं बनाने के लिए धन्यवाद। और मुझे जीवन भर की यादें देने के लिए धन्यवाद।”
एक्ट्रेस अक्सर दर्शन के लिए मंदिर जाती रहती हैं। इससे पहले वह उज्जैन स्थित महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर गई थीं।
बता दें ‘केदारनाथ’ से सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, और इसमें उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे।
बाढ़ आपदा पर आधारित है फिल्म
आपदा फिल्म उत्तराखंड में 2013 में आई बाढ़ पर आधारित है और एक अमीर हिंदू ब्राह्मण लड़की, जिसका परिवार उत्तराखंड के पहाड़ों में ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर के पास एक लॉज और दुकान चलाता है और एक मुस्लिम लड़के के बीच अंतर-धार्मिक प्रेम कहानी बताती है, जो उसी इलाके में काम करने वाला एक ‘पिट्ठू’ (कुली) है।
फिल्म का लेखन और निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है, जो ‘रॉक ऑन!!’ और ‘काई पो चे!’ के लिए जाने जाते हैं। जबकि सारा ‘केदारनाथ’ की सफलता के बाद बॉक्स-ऑफिस पर संघर्ष करती रहीं हैं। अभिनेत्री आगामी फिल्म ‘स्काईफोर्स’ में दिखाई देंगी। इससे पहले सारा अली खान को फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में देखा गया था।