scriptIPL मैच के बाद मुंबई इंडियन की बस में दिखीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया, देखें Video | Hardik Pandya girlfriend jasmin walia spotted mi team bus with other players family after natasa divorce | Patrika News
बॉलीवुड

IPL मैच के बाद मुंबई इंडियन की बस में दिखीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया, देखें Video

Hardik Pandya Jasmin Walia Relationship: हार्दिक पांड्या तलाक के बाद नताशा को भूलकर नए प्यार में पड़ गए हैं। इसका खुद IPL मैच के दौरान सबूत मिला है?

मुंबईApr 01, 2025 / 03:07 pm

Priyanka Dagar

Hardik Pandya girlfriend jasmin walia

Hardik Pandya girlfriend jasmin walia

Hardik Pandya Natasa Divorce: नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया संग मूवऑन काफी समय पहले ही कर चुके हैं। अब लगता है उन्होंने ब्रिटिश सिंगर संग रिश्ता भी पक्का कर दिया है। IPL मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने देखते-देखते यूजर्स के बीच खलबली मचा दी। अटकलें तेज हो गई हैं कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वीडियो देख यूजर्स कमेंट करने में भी पीछे नहीं हैं।

हार्दिक पांड्या ने किया अपना नया रिश्का कंफर्म (Hardik Pandya Natasa Divorce)

हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक पिछले साल 2024 में हुआ था। इसके बाद नताशा लगातार पोस्ट शेयर करती है, जिसे उनके फैंस अक्सर हार्दिक पांड्या से जोड़कर देखते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नताशा आज भी हार्दिक को लेकर इमोशनल हैं लेकिन हार्दिक अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। क्योंकि सोमवार (31 मार्च) की रात को मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। जिसके बाद एक वीडियो सामने आया। मैच खत्म होने के बाद जैस्मिन वालिया को मुंबई इंडियंस (एमआई) टीम की बस में चढते देखा गया। मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन ऑनलाइन चर्चाओं का ध्यान मैच से हटकर स्टेडियम में जैस्मिन की मौजूदगी पर चला गया। जैस्मीन को इससे पहले एमआई और उसके कप्तान हार्दिक के लिए चीयर करते हुए देखा गया था। जिससे उनके रूमर्ड अफेयर के बारे में अफवाहों को और हवा मिल गई है। यूजर्स का कहना है कि दोनों एक मजबूत रिश्ते में हैं और जैस्मिन हमेशा हार्दिक को सपोर्ट करने स्टेडियम आती हैं।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को मिली फिल्म हुई बंद! ऑफर देने वाला डायरेक्टर रेप केस में गिरफ्तार

नताशा से तलाक के बाद हार्दिक को मिला प्यार? (Hardik Pandya Jasmin Walia In Relationship)

हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया को पहली बार यूजर्स ने तब नोटिस किया जब दोनों ने एक ही जगह से एक ही स्वीमिंग पूल की फोटो अलग-अलग पोस्ट की थी। इसके बाद दोनों को साथ में कई बार देखा भी गया है। अब IPL मैच में हार्दिक पांड्या की टीम की बस में देखने के बाद कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / IPL मैच के बाद मुंबई इंडियन की बस में दिखीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो