जालंधर के अस्पताल में चल रहा था इलाज
सूत्रों के मुताबिक, रेशमा कौर को कुछ समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं, जिसके चलते उनका जालंधर के टैगोर अस्पताल में पिछले 5 दिनों से इलाज चल रहा था। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली।
रेशमा के भाई परमजित सिंह ने दी अहम जानकारी
गायक की पत्नी के निधन को लेकर रेशमा के भाई परमजित सिंह ने बताया, “2 बजे के करीब टैगोर अस्पताल में बहन ने अंतिम सांस ली। बहन का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। बहन का अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह 11 बजे सफीपुर गांव में होगा।”रेशमा कौर के निधन की खबर सुनकर परिवार, दोस्त और प्रशंसक गहरे सदमे में हैं। हंसराज हंस, जो हमेशा अपनी गायकी से लोगों के दिलों को छूते आए हैं, इस कठिन समय में अपने परिवार के साथ हैं।
गायक हंसराज हंस का परिवार
हंसराज हंस पंजाबी और सूफी संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। उनकी पत्नी रेशमा कौर हमेशा उनके साथ एक मजबूत सहारा बनी रहीं। उनका परिवार इस क्षति से बेहद दुखी है, और करीबी लोग संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।गायकी से लेकर राजनीति तक का सफर; जानें सबकुछ
हंसराज गायक के साथ ही भाजपा से सांसद भी रह चुके हैं। वह साल 2016 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। दिल्ली से भाजपा ने हंसराज हंस को टिकट दिया था, जिस पर उन्होंने जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हंसराज को पंजाब के फरीदकोट से भाजपा ने टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।