scriptहंसराज हंस की पत्नी का निधन, गंभीर बीमारी से थीं पीड़ित, यहां होगा अंतिम संस्कार | Singer Hansraj Hans' wife passes away, funeral will be held on Thursday | Patrika News
बॉलीवुड

हंसराज हंस की पत्नी का निधन, गंभीर बीमारी से थीं पीड़ित, यहां होगा अंतिम संस्कार

Hans Raj Hans Wife Death: चर्चित गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशमा कौर का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थीं। 60 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।

मुंबईApr 02, 2025 / 08:15 pm

Saurabh Mall

Hans Raj Hans Wife Death

Hans Raj Hans Wife Death

Hans Raj Hans Wife Passes Away: मनोरंजन जगत से जुड़ी आज शाम को एक दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशमा कौर का बुधवार को निधन हो गया है। वह 60 वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर से परिवार और करीबी लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

जालंधर के अस्पताल में चल रहा था इलाज

सूत्रों के मुताबिक, रेशमा कौर को कुछ समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं, जिसके चलते उनका जालंधर के टैगोर अस्पताल में पिछले 5 दिनों से इलाज चल रहा था। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली।
Hans Raj Hans Wife Passes Away
Hans Raj Hans Wife Passes Away

रेशमा के भाई परमजित सिंह ने दी अहम जानकारी

गायक की पत्नी के निधन को लेकर रेशमा के भाई परमजित सिंह ने बताया, “2 बजे के करीब टैगोर अस्पताल में बहन ने अंतिम सांस ली। बहन का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। बहन का अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह 11 बजे सफीपुर गांव में होगा।”
परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर
रेशमा कौर के निधन की खबर सुनकर परिवार, दोस्त और प्रशंसक गहरे सदमे में हैं। हंसराज हंस, जो हमेशा अपनी गायकी से लोगों के दिलों को छूते आए हैं, इस कठिन समय में अपने परिवार के साथ हैं।

गायक हंसराज हंस का परिवार

हंसराज हंस पंजाबी और सूफी संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। उनकी पत्नी रेशमा कौर हमेशा उनके साथ एक मजबूत सहारा बनी रहीं। उनका परिवार इस क्षति से बेहद दुखी है, और करीबी लोग संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
बता दें हंसराज हंस ने रेशमा से 18 अप्रैल 1984 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम युवराज हंस और छोटे बेटे का नाम नवराज हंस है।

गायकी से लेकर राजनीति तक का सफर; जानें सबकुछ

हंसराज गायक के साथ ही भाजपा से सांसद भी रह चुके हैं। वह साल 2016 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। दिल्ली से भाजपा ने हंसराज हंस को टिकट दिया था, जिस पर उन्होंने जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हंसराज को पंजाब के फरीदकोट से भाजपा ने टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Hans-Raj-Hans-
Hans-Raj-Hans-
पद्म श्री से सम्मानित हंसराज हंस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘तेरा मेरा प्यार’, ‘तेरी इश्क मोहब्बत’, ‘इक कुड़ी मेनु रांझे से फकीर कर गई’ जैसे गीत शामिल हैं। हंसराज फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी गाने गा चुके हैं। फिल्म बॉबी देओल-रानी मुखर्जी स्टारर ‘बिच्छू’, ‘जोड़ी नंबर 1’, ‘नायक’, ‘ब्लैक एंड व्हाइट’, ‘पटियाला हाउस’ के साथ ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी वह गाना गा चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हंसराज हंस की पत्नी का निधन, गंभीर बीमारी से थीं पीड़ित, यहां होगा अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो