script‘जाट’ का दूसरे दिन औंधेमुंह गिरा कलेक्शन, ‘सिकंदर’ भी लाखों में सिमटी, जानिए शुक्रवार का हाल | Jaat Box Office Collection Day 2 sunny deol movie down sikandar day 13 friday flop | Patrika News
बॉलीवुड

‘जाट’ का दूसरे दिन औंधेमुंह गिरा कलेक्शन, ‘सिकंदर’ भी लाखों में सिमटी, जानिए शुक्रवार का हाल

Jaat Vs Sikandar Box Office Collection: फिल्म ‘जाट’ का शुक्रवार को ओपनिंग से भी कम कलेक्शन रहा। वहीं, ‘सिकंदर’ भी फ्लॉप कैटेगरी में पहुंच गई है।

मुंबईApr 12, 2025 / 08:33 am

Priyanka Dagar

‘सिकंदर’ और ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आया सामने

Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही है। ‘जाट’ का हाल ‘सिकंदर’ से भी ज्यादा खराब हो गया है। ‘जाट’ के आने से भले ही ‘सिकंदर’ की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई हो, लेकिन सिकंदर ने रिलीज के दूसरे दिन ‘जाट’ के मुकाबले शानदार कमाई की थी। जहां ‘जाट’ फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन आ रहे थे फिल्म को प्यार मिल रहा था वह कलेक्शन में देखने को नहीं मिला। शुक्रवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर कोई ‘गदर’ नहीं मचा पाए। वहीं, ‘सिकंदर’ का कलेक्शन भी लुढ़क गया है। 

‘सिकंदर’ का 13वें दिन निकला दम (Sikandar Box Office Collection Day 13)

Sacnilk के आंकड़े आ गए हैं ‘सिकंदर’ हो या ‘जाट’ दोनों ही फिल्मों का शुक्रवार को हाल बेहाल हुआ है। ‘सिकंदर’ ने ओपनिंग पर ताबड़तोड़ 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन 29 करोड़ की कमाई कर डाली थी, लेकिन ‘जाट’ फिल्म दूसरे दिन ही ध्वस्त होती नजर आ रही है। ‘सिकंदर’ के मुकाबले दूसरे दिन ‘जाट’ ने बेहद कम कमाई की है पर अब ‘सिकंदर’ की कमाई लाखों में आ गई है। 13वें दिन 11 अप्रैल यानी शुक्रवार को फिल्म ने महज 7 लाख की कमाई की है। अब ‘सिकंदर; की कुल कमाई 108.15 करोड़ रुपये हो गई है। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ए. आर मुरगोदास की ‘सिकंदर’ अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी।
दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 126 करोड़ रुपये
Day 229 करोड़ रुपये
Day 319.5 करोड़ रुपये
Day 49.75 करोड़ रुपये
Day 56 करोड़ रुपये
Day 63.5 करोड़ रुपये
Day 73.75 करोड़ रुपये
Day 84.75 करोड़ रुपये
Day 91.75 करोड़ रुपये
Day 101.5 करोड़ रुपये
Day 111.35 करोड़ रुपये
Day 127 लाख रुपये
Day 1335 लाख रुपये
Total108.15 करोड़ रुपये

‘जाट’ का दूसरे दिन का कलेक्शन भी पहुंचा ठंडे बस्त में (Jaat Box Office Collection Day 2)

‘जाट’ फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जिस तरह से ‘जाट’ को फिल्म ‘गदर’ और ‘गदर 2’ से कंपेयर किया जा रहा था। ‘जाट’ ने ओपनिंग पर महज 9.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन कमाई इससे भी नीचे चली गई और शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को ‘जाट’ ने 7 करोड़ की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये हो गया है। ‘जाट’ फिल्म गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित है।
दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 19.5 करोड़ रुपये
Day 27 करोड़ रुपये
Total16.50 करोड़ रुपये

वीकेंड पर ‘जाट’ कर सकती हैं अच्छा कलेक्शन

‘जाट’ फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वीकेंड पर मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म ‘जाट’ अपनो दोनों दिनों से ज्यादा कमाई कर सकती है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह,रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘जाट’ का दूसरे दिन औंधेमुंह गिरा कलेक्शन, ‘सिकंदर’ भी लाखों में सिमटी, जानिए शुक्रवार का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो