Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही है। ‘जाट’ का हाल ‘सिकंदर’ से भी ज्यादा खराब हो गया है। ‘जाट’ के आने से भले ही ‘सिकंदर’ की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई हो, लेकिन सिकंदर ने रिलीज के दूसरे दिन ‘जाट’ के मुकाबले शानदार कमाई की थी। जहां ‘जाट’ फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन आ रहे थे फिल्म को प्यार मिल रहा था वह कलेक्शन में देखने को नहीं मिला। शुक्रवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर कोई ‘गदर’ नहीं मचा पाए। वहीं, ‘सिकंदर’ का कलेक्शन भी लुढ़क गया है।
‘सिकंदर’ का 13वें दिन निकला दम (Sikandar Box Office Collection Day 13)
Sacnilk के आंकड़े आ गए हैं ‘सिकंदर’ हो या ‘जाट’ दोनों ही फिल्मों का शुक्रवार को हाल बेहाल हुआ है। ‘सिकंदर’ ने ओपनिंग पर ताबड़तोड़ 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन 29 करोड़ की कमाई कर डाली थी, लेकिन ‘जाट’ फिल्म दूसरे दिन ही ध्वस्त होती नजर आ रही है। ‘सिकंदर’ के मुकाबले दूसरे दिन ‘जाट’ ने बेहद कम कमाई की है पर अब ‘सिकंदर’ की कमाई लाखों में आ गई है। 13वें दिन 11 अप्रैल यानी शुक्रवार को फिल्म ने महज 7 लाख की कमाई की है। अब ‘सिकंदर; की कुल कमाई 108.15 करोड़ रुपये हो गई है। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ए. आर मुरगोदास की ‘सिकंदर’ अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
26 करोड़ रुपये
Day 2
29 करोड़ रुपये
Day 3
19.5 करोड़ रुपये
Day 4
9.75 करोड़ रुपये
Day 5
6 करोड़ रुपये
Day 6
3.5 करोड़ रुपये
Day 7
3.75 करोड़ रुपये
Day 8
4.75 करोड़ रुपये
Day 9
1.75 करोड़ रुपये
Day 10
1.5 करोड़ रुपये
Day 11
1.35 करोड़ रुपये
Day 12
7 लाख रुपये
Day 13
35 लाख रुपये
Total
108.15 करोड़ रुपये
‘जाट’ का दूसरे दिन का कलेक्शन भी पहुंचा ठंडे बस्त में (Jaat Box Office Collection Day 2)
‘जाट’ फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जिस तरह से ‘जाट’ को फिल्म ‘गदर’ और ‘गदर 2’ से कंपेयर किया जा रहा था। ‘जाट’ ने ओपनिंग पर महज 9.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन कमाई इससे भी नीचे चली गई और शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को ‘जाट’ ने 7 करोड़ की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये हो गया है। ‘जाट’ फिल्म गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
9.5 करोड़ रुपये
Day 2
7 करोड़ रुपये
Total
16.50 करोड़ रुपये
वीकेंड पर ‘जाट’ कर सकती हैं अच्छा कलेक्शन
‘जाट’ फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वीकेंड पर मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म ‘जाट’ अपनो दोनों दिनों से ज्यादा कमाई कर सकती है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह,रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।