Jaat Box Office Collection Day 1: फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर 10 अप्रैल गुरुवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जिसे देखकर मेकर्स भी हैरान हो सकते हैं। जाट ने पहले दिन कोई खास कमाई नहीं की है। साथ ही सिकंदर की भी 12वें दिन की कमाई सामने आ गई है। जो अबतक की सबसे कम कमाई है। 12 दिनों में सिकंदर फ्लॉप कैटेगरी में पहुंच गई है। यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पा रही है। ऐसे में सिकंदर जो रेंग-रेंग कर कमाई कर रही थी उसे भी टक्कर देने जाट फिल्म आ गई है। आइये जानते हैं जाट ने ओपनिंग पर क्या कमाई की है और सिकंदर पर नई फिल्म का असर हुआ है।
सिकंदर की 12वें दिन की कमाई लाखों में सिमटी (Sikandar Box Office Collection Day 12)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, सिकंदर ने अपनी ओपनिंग पर धासू कमाई की थी। वहीं जाट पहले दिन कोई कमाल नहीं दिखा पाई। सिकंदर लोगों को पसंद नहीं आई और फिल्म की कमाई में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी। अब सिकंदर ने रिलीज के 12वें दिन यानी गुरुवार 10 अप्रैल को महज 71 लाख का कलेक्शन किया है। जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। अब फिल्म की कुल कमाई 107.81 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म से जो दर्शको को उम्मीद थी सिकंदर उसपर खरी नहीं उतर पाई और फिल्म ठंडे बस्ते में जा पहुंची।
फिल्म जाट की पहले दिन की कमाई रही बेहद कम (Jaat Box Office Collection Day 1)
जाट फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े आ गए हैं। जाट का जो इंटरनेट पर क्रेज दिखाई दे रहा था वह पहले दिन की कमाई में नहीं दिखा। सनी देओल की फिल्म जाट ने रिलीज के पहले दिन यानी 10 अप्रैल गुरुवार को महज 9.50 करोड़ रुपए का सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया है। जो बेहद कम कहा जा रहा है। वहीं, सिकंदर और जाट के ओपनिंग डे की बात करें तो कलेक्शन के मामले में सिकंदर ने बाजी मार ली है। सिकंदर की पहले दिन की कमाई 26 करोड़ रुपए हुई थी, लेकिन लोगों को जाट फिल्म की स्टोरी सिकंदर के मुकाबले पसंद आ रही है। ऐसे में जाट के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर कमाल कर सकती है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
9.50 करोड़ रुपये
Total
9.50 करोड़ रुपये
डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की पहली हिंदी फिल्म है जाट (Jaat Budget)
जाट फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। यह गोपीचंद मालिनेनी की हिंदी भाषा में पहली फिल्म है। वहीं, जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह,रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।