‘जाट’ फिल्म का ट्विटर रिव्यू (Jaat X Review In Hindi)
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी (Gopichand Malineni) ने बनाया है। पहली बार सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी ने साथ में काम किया है। अब सोशल मीडिया पर जो लोग ये फिल्म देखकर आए हैं वह अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये फिल्म सनी पाजी की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक है।” दूसरे ने लिखा, “बेहद खराब सनी देओल की परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रही, फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन काफी कम रहा है” तीसरे ने कहा, “ये फिल्म ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।” चौथे ने लिखा, “सनी देओल की एंट्री बेहद शानदार रही।” एक और यूजर ने लिखा, “फिल्म के शुरुआती सीन से लेकर बीच के रोमांचक ट्विस्ट और दूसरे हाफ का जबरदस्त एक्शन आपको रोमांचित कर देगा।” फिल्म ‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने किया है। सनी देओल के अलावा ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सायमी खेर ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह पहली बार है जब सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्क्रीन पर आमने-सामने नजर आएंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन राणातुंगा की भूमिका में हैं।