scriptJaat X Review: सनी देओल की ‘जाट’ से लोग हुए खुश या निराश? फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर आया ये रिएक्शन | Jaat X Review In Hindi sunny deol movie first day first show audience said blockbuster | Patrika News
बॉलीवुड

Jaat X Review: सनी देओल की ‘जाट’ से लोग हुए खुश या निराश? फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर आया ये रिएक्शन

Jaat Twitter Review: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ आज 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है। पहले दिन के पहले शो के रिव्यू भी आ गए हैं। आइये जानते हैं कैसी लगी दर्शकों को फिल्म…

मुंबईApr 10, 2025 / 09:32 am

Priyanka Dagar

Jaat X Review In Hindi

सनी देओल की फिल्म जाट का पहले दिन का पहले शो का रिव्यू आया सामने

Jaat Review In Hindi: फिल्म ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल (Sunny Deol) की लगभग 2 साल बाद आई फिल्म ‘जाट’ (Jaat) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो 10 अप्रैल गुरुवार को खत्म हो गया। अब ऐसे में पहले दिन पहले शो को देखने के बाद जनता का ट्विटर रिएक्शन सामने आ गया है। आइये जानते हैं लोगों को ये फिल्म पसंद आई है या वह नाराज हुए हैं…

‘जाट’ फिल्म का ट्विटर रिव्यू (Jaat X Review In Hindi)

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी (Gopichand Malineni) ने बनाया है। पहली बार सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी ने साथ में काम किया है। अब सोशल मीडिया पर जो लोग ये फिल्म देखकर आए हैं वह अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये फिल्म सनी पाजी की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक है।” दूसरे ने लिखा, “बेहद खराब सनी देओल की परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रही, फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन काफी कम रहा है” तीसरे ने कहा, “ये फिल्म ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।” चौथे ने लिखा, “सनी देओल की एंट्री बेहद शानदार रही।” एक और यूजर ने लिखा, “फिल्म के शुरुआती सीन से लेकर बीच के रोमांचक ट्विस्ट और दूसरे हाफ का जबरदस्त एक्शन आपको रोमांचित कर देगा।”
यह भी पढ़ें

‘सिकंदर’ का हुआ हाल बुरा, L2: Empuraan भी गिरी औंधेमुंह, जानें ‘छावा’ का 55वें दिन का हाल

फिल्म ‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने किया है। सनी देओल के अलावा ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सायमी खेर ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह पहली बार है जब सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्क्रीन पर आमने-सामने नजर आएंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन राणातुंगा की भूमिका में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jaat X Review: सनी देओल की ‘जाट’ से लोग हुए खुश या निराश? फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर आया ये रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो