scriptनेता बनने के बाद स्ट्रगल कर रही हैं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर शेयर किया दुखड़ा, बोलीं-अब दिमाग | Kangana Ranaut is struggling after becoming a politicians shared her sorrow on social media | Patrika News
बॉलीवुड

नेता बनने के बाद स्ट्रगल कर रही हैं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर शेयर किया दुखड़ा, बोलीं-अब दिमाग

Kangana Ranaut News: कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके जरिए एक्ट्रेस ने अपना एक दुखड़ा सबको बताया है।

मुंबईFeb 18, 2025 / 02:58 pm

Nisha Bharti

Kangana Ranaut News

Kangana Ranaut News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है साथ ही बताया कि वो क्या चीज करने में स्ट्रगल कर रही हैं।

उनकी ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में वो सफेद सूट में अपने गुरु के साथ डांस प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में कंगना ने यह बताया कि उनकी सालों की डांस ट्रेनिंग सिर्फ कुछ महीनों के ब्रेक के कारण कमजोर हो गई है।

डांस प्रैक्टिस में आई मुश्किलें

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut
वीडियो में कंगना अपने गुरु के साथ डांस की रिहर्सल कर रही हैं। कैप्शन में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ”एक फिल्म डायरेक्ट करने, चुनाव लड़ने और कैफे खोलने के बाद मेरा दिमाग अब ऐसा हो गया है कि डांस क्या होता है, मैं कहां हूं, कौन हूं… उल्टा पैर रखूं या सीधा?” कंगना के इस बयान से साफ है कि उनकी डांस की रिहर्सल में आई मुश्किलें और दिमागी उलझनें उनका मजाकिया अंदाज है।
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla संग कैसा था रश्मि देसाई का रिलेशनशिप, मौत के 3 साल बाद बताया

इसके बाद कंगना ने उन लोगों को जवाब दिया, जो सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ नैचुरली आता है। उन्होंने कहा, ”कुछ भी नेचुरली नहीं आता। सालों की डांस प्रैक्टिस और स्किल सिर्फ कुछ महीनों में ही गायब हो गई, क्योंकि मैं लगातार प्रैक्टिस में नहीं थी।”
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan के बेटे ऋधान का लेटेस्ट लुक वायरल, लोग करने लगे इस हॉलीवुड एक्टर से तुलना

कंगना का फिल्मी सफर

कंगना का फिल्मी सफर बेहद शानदार रहा है। हाल ही में वह फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। हालांकि फिल्म को आलोचकों से तारीफें मिलीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह खास कमाल नहीं दिखा पाई। कंगना ने अपनी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है, जैसे तनु वेड्स मनु, क्वीन, मणिकर्णिका और सिमरन जिनमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। अब उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नेता बनने के बाद स्ट्रगल कर रही हैं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर शेयर किया दुखड़ा, बोलीं-अब दिमाग

ट्रेंडिंग वीडियो