scriptSonakshi Sinha को चाहिए सुरक्षा, लेकिन किससे? एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली | sonakshi sinha needs protection from someone actress reveals insta story | Patrika News
बॉलीवुड

Sonakshi Sinha को चाहिए सुरक्षा, लेकिन किससे? एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

Sonakshi Sinha News: सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। उन्होंने इसमें किसी से खुद को सुरक्षित रखने की गुहार लगाई है। उनकी ये पोस्ट अब इंस्टाग्राम पर छाई है।

मुंबईFeb 16, 2025 / 05:43 pm

Jaiprakash Gupta

sonakshi sinha needs protection from someone actress reveals insta story

sonakshi sinha

Sonakshi Sinha Latest News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार खुलासा किया है। उन्होंने फ्लाइट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्हें कोई स्टॉक कर रहा है।

एक्ट्रेस ने खुद को उससे सुरक्षा पाने की गुहार लगाई है। उनकी ये पोस्ट देख फैंस भी हैरान हैं।
यह भी पढ़ें

अप्रैल में इस दिन रिलीज होगी Akshay Kumar की ‘केसरी चैप्टर 2’, एक्ट्रेस है 31 साल छोटी

सोनाक्षी सिन्हा ने किया शॉकिंग खुलासा

sonakshi sinha
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी से सनसनी फैला दी, लेकिन इस कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट है। हालांकि, जब कोई सेलिब्रिटी कहे कि उसे कोई स्टॉक कर रहा है, तो फैंस चिंता में पड़ जाते हैं। 

कौन है सोनाक्षी सिन्हा का स्टॉकर?

Sonakshi Sinha News
Sonakshi Sinha News
लेकिन सोनाक्षी के मामले में बात कुछ अलग है। उनका स्टॉकर कोई और नहीं, बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी हैं! सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें हुमा कुरैशी भी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा- “स्टॉकर यहां भी आ गई – हुमा कुरैशी!”
यह भी पढ़ें

Sunny Deol के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगा ये नया स्टार, ‘जाट’ के साथ ला रहा है अपनी फिल्म

बॉडीगार्ड बनी हुमा कुरैशी?

Sonakshi Sinha News
Sonakshi Sinha story
इसके बाद हुमा ने सोनाक्षी की फोटो को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा-“मेरी फीमेल बॉडीगार्ड!” जिस पर सोनाक्षी ने मजाकिया रिप्लाई दिया- “प्लीज…! मुझे तुमसे प्रोटेक्शन चाहिए!”

दोनों की दोस्ती है बेहद खास

हुमा और सोनाक्षी लंबे समय से बेस्ट फ्रेंड्स हैं। वे अक्सर साथ में मस्ती करते नजर आती हैं और एक-दूसरे के हर सुख-दुख में साथ रहती हैं। अब इस मजेदार इंस्टाग्राम एक्सचेंज को देखकर फैंस भी हंस रहे हैं और सोनाक्षी-हुमा की दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sonakshi Sinha को चाहिए सुरक्षा, लेकिन किससे? एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो