Anupam Kher Instagram: इस समय पूरा देश महाकुंभ पहुंच रहा है। यहां डुबकी लगाने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सितारें कहां पीछे रहने वाले थे। एक्टर अनुपम खेर भी प्रयागराज गंगा स्नान के लिए पहुंच गए हैं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। गंगा स्नान करते समय वह काफी इमोशनल भी हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। अनुपम खेर ने इस पूरे अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने फैंस को बताया कि इसी दिन पिछले साल भी उनकी आंखों से आंसू बहे थे।
अनुुपम खेर ने लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी (Anupam Kher Mahakumbh 2025)
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ !! पहली बार उस स्थान पर पहुँच के मंत्र उच्चारण किए जहाँ माँ गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आँखो से बहने लगे।संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था! सनातन धर्म की जय।”
अनुपम खेर की आंखों में आए आंसू (Anupam Kher in Prayagraj Mahakumbh)
बता दें, प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला 2025 चल रहा है। महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है इसी में भाग लेने मंगलवार को अनुपम खेर प्रयागराज पहुंचे थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद, अनुपम खेर ने एएनआई से बात की। उन्होंने आध्यात्मिक सभा में भाग लेने के बारे में अपना उत्साह जाहिर किया था। उन्होंने कहा, “मैं इस आध्यात्मिक सभा में भाग लेने के लिए यहां आया हूं। सभी क्षेत्रों के लोगों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।”