Sanoj Mishra Arrested: डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वह कोई और नहीं बल्कि वही डायरेक्टर है जिन्होंने महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा को फिल्मों का ऑफर दिया था। मोनालिसा महाकुंभ के दौरान रातों-रात स्टार बन गई थीं। हर कोई मोनालिसा का दीवाना हो गया। महाकुंभ में पहुंचे भक्त मोनालिसा के साथ फोटो लेने के लिए बेकरार रहते थे। ऐसे में डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अनाउंस किया कि वह मोनालिसा को फिल्म में लेकर आएंगे और उन्हें एक्ट्रेस बनाएंगे, लेकिन उससे पहले ही सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार सनोज मिश्रा पर रेप का केस दर्ज हुआ है।
मोनालिसा वायरल गर्ल को ऑफर फिल्म हुई बंद (Director Sanoj Mishra Arrested)
रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की बेल खारिज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि एक छोटे कस्बे से आने वाली हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाली लड़की के साथ सनोज ने कई बार रेप किया है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर खबर है कि वायरल गर्ल मोनालिसा का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है। उन्होंने जो सपना देखा था वह अब अधूरा रह जाएगा। क्योंकि जिस डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म ऑफर की वह रेप केस में गिरफ्तार हो चुका है। मनालिसा भी अब एक सेलिब्रिटी बन गई हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी वीडियो लोग देखना काफी पसंद करते हैं। उनके नाम से कई फेक आईडी भी बन चुकी हैं।
डायरेक्टर पर लगा रेप का आरोप (Mahakumbh Viral Girl Monalisa)
मोनालिसा को जब फिल्म का ऑफर मिला था तब से वह हर रोज एक्टिंग सीख रही हैं। हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह रोने की एक्टिंग सीख रही थीं। जहां मोनालिसा फिल्म को लेकर मेहनत कर रही हैं वहीं डायरेक्टर पर रेप का आरोप लगा है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दें, जिस लड़की ने सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाया है उसकी शिकायत के अनुसार आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीली चीज खिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी अपने पास रखे हैं। पीड़िता ने बताया कि वो शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाया है। साथ ही उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर फायदा उठाया है।
पुलिस ने ये भी बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी पिछले चार सालों से मुंबई में पीड़िता के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उसने आरोप लगाया कि उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया और जब शादी की बात आई तो वह मुकर गया। जांच के दौरान मुजफ्फरनगर से गर्भपात से संबंधित मेडिकल पेपर मिले हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।