script‘मेट्रो इन दिनों’ ने ओपनिंग पर काजोल की ‘मां’ को पछाड़ा, जानें कितना हुआ पहले दिन कलेक्शन | Metro in dino box office collection day 1 anurag basu film beat kajol film maa on opening | Patrika News
बॉलीवुड

‘मेट्रो इन दिनों’ ने ओपनिंग पर काजोल की ‘मां’ को पछाड़ा, जानें कितना हुआ पहले दिन कलेक्शन

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: फिल्म मेट्रो इन दिनों का ओपनिंग कलेक्शन आ गया है। आइये जानते हैं फिल्म का पहले दिन का हाल…

मुंबईJul 05, 2025 / 08:07 am

Priyanka Dagar

Metro in dino box office collection day 1

मेट्रो इन दिनों का पहले दिन का कलेक्शन आया सामने

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार यानी 4 जुलाई को फिल्म मेट्रो इन दिनों ने दस्तक दे दी है। फिल्म का प्रमोशन जोरो शोरो से चल रहा था अब ओपनिंग पर इसका क्या असर दिखा है वो सामने आ गया है। फिल्म को पहले दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ये फिल्म काजोल की मां और अक्षय कुमार की कन्नप्पा को टक्कर देती नजर आने वाली है। इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन ही मां फिल्म को मात दे दी है और उससे आगे निकल गई है। आइये जानते हैं ओपनिंग पर मेट्रो इन दिनो का कितना कलेक्शन हुआ है और मां ने कितनी कमाई की है…

काजोल की मां ने 8वें दिन किया इतना कलेक्शन (Maa Box Office Collection Day 8)

काजोल की फिल्म मां 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले वीकेंड शानदार कमाई की थी, लेकिन अब फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है। वहीं, मेट्रो इन दिनों ने फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। मां फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी शुक्रवार को 4 जुलाई को महज 1 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 27.50 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म 1 हफ्ते बाद भी 50 करोड़ के क्लब में एंट्री नहीं कर पाई है। ये फिल्म फ्लॉप कैटेगरी में जाती दिख रही है।
Maa Box Office Collection Day 8

मेट्रो इन दिनों ने ओपनिंग पर किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Metro In Dino Box Office Collection Day 1)

वहीं, फिल्म मेट्रो इन दिनों का ओपनिंग पर जबरदस्त मां से क्लैश देखने को मिला है, लेकिन पहले दिन ही मेट्रो इन दिनों ने मां को पीछे छोड़ दिया है और 4 जुलाई को 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को लेकर फैंस के जो रिएक्शन आ रहे हैं वह शानदार है। लोग फिल्म को बेहद अच्छा रिव्यू दे रहे हैं। ऐसे में फिल्म ने ओपनिंग पर मां से ज्यादा कमाई की है और काजोल को पछाड़ दिया है। अब देखना होगा की आगे वीकेंड पर फिल्म कैसा कलेक्शन करती है।
Maa Box Office Collection Day 8

मेट्रो इन दिनों में हैं लंबी स्टारकास्ट

बता दें, फिल्म मेट्रो इन दिनों में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान के अलावा नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मेट्रो इन दिनों’ ने ओपनिंग पर काजोल की ‘मां’ को पछाड़ा, जानें कितना हुआ पहले दिन कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो