scriptहसीन जहां का मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं शमी से इतना प्यार करती थी कि… | Mohammed Shami ex wife Hasin Jahan cry said I loved Shami so much but he forced me | Patrika News
बॉलीवुड

हसीन जहां का मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं शमी से इतना प्यार करती थी कि…

Mohammed Shami Ex Wife Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने क्रिकेटर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वह शमी से बेहद प्यार करती थी।

मुंबईJul 03, 2025 / 10:32 am

Priyanka Dagar

Mohammed Shami ex wife Hasin Jahan

मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने किए बड़े खुलासे

Mohammed Shami Ex Wife Hasin Jahan: इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों अपने तलाक और एलिमनी के पैसों को लेकर सुर्खियों में हैं। कोर्ट ने शमी को आदेश दिया है कि वह अपनी एक्स वाइफ हसीन जहां को तलाक के बाद हर महीने 4 लाख रुपये देंगे। अब इसी बीच हसीन जहां ने क्रिकेटर और अपने एक्स हसबैंड को लेकर कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान रह सकते हैं। साथ ही हसीन जहां ने बताया है कि उन्होंने शमी के लिए सब कुछ छोड़ दिया था। इसके बाद भी शमी ने उनके साथ जबरदस्ती की थी।

मोहम्मद शमी को लेकर हसीन जहां ने किए कई खुलासे (Mohammed Shami Hasin Jahan)

हसीन जहां ने न्यूज एजेंसी ANI से हाल ही में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपना दर्द लोगों को बताया कि वह कभी मॉडल हुआ करती थीं, लेकिन शादी के बाद शमी ने उन्हें जबरदस्ती हाउसवाइफ बने रहने पर मजबूर किया था। हसीन जहां ने कहा, “मैं शादी से पहले मॉडलिंग और एक्टिंग दोनों करती थी। शमी ने मुझे मेरा काम मेरा पेशा छोड़ने के लिए मजबूर किया। वह चाहता था कि मैं सिर्फ एक हाउसवाइफ की जिंदगी जिऊं। मैं शमी से इस हद तक प्यार करती थी कि मैंने खुशी-खुशी ये कबूल कर लिया, लेकिन अब मेरे पास खुद की कोई कमाई नहीं है।”
यह भी पढ़ें

शेफाली की प्रेयर मीट का इमोशनल वीडियो, फूट-फूटकर रोए पिता तो पराग की दिखी ऐसी हालत

हसीन जहां ने बताया क्यों खटखटाया कोर्ट का दरवाजा (Mohammed Shami ordered to pay estranged wife Rs 4 lakh monthly)

हसीन जहां ने आगे कहा, “मैंने जब शमी को कहा कि हमारे भरण-पोषण की सारी जिम्मेदारी तुम्हें उठानी होगी, तो उसने इनकार कर दिया। यही वजह थी कि हमें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अल्लाह का शुक्र है कि हमारे देश में एक कानून है जो लोगों को अपनी जिम्मेदारियां उठाने का आदेश देता है। अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं, तो उसके चेहरे पर ये नहीं लिखा होता कि उसका कैरेक्टर खराब है, वो क्रिमिनल है या आपके और आपकी बेटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा। मैं भी ऐसे इंसान का ही शिकार हुई हूं।”
Mohammed Shami Ex Wife Hasin Jahan

मोहम्मद शमी मुझे बर्बाद नहीं कर सकता (Hasin Jahan React On Mohammed Shami)

हसीन जहां ने आगे ये भी कहा, “अल्लाह ने बड़े से बड़े गुनहगारों को माफ कर दिया है। वो अपनी बेटी की सुरक्षा, फ्यूचर और खुशी नहीं देख सकता। उसे हसीन जहां की जिंदगी बर्बाद करने की अपनी जिद भी छोड़ देनी चाहिए। वह मुझे बर्बाद नहीं कर सकता क्योंकि मैं इंसाफ के रास्ते पर हूं जबकि वो नाइंसाफी के रास्ते पर है।”
Mohammed Shami Ex Wife Hasin Jahan

हसीन जहां और मोहम्मद शमी की 2014 में हुई थी शादी (Hasin Jahan Mohammed Shami Marriage)

बता दें, मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी। शादी से कपल को एक बेटी भी हुई। शादी के चार साल बाद ही दोनों के रिश्ते खराब होने लगे और हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था, लेकिन एलिमनी पर कोर्ट ने अब अपना फैसला सुनाया है जिससे हसीन जहां खुश हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हसीन जहां का मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं शमी से इतना प्यार करती थी कि…

ट्रेंडिंग वीडियो