script‘मुझे गैर मर्द के पास नहीं जाना,’ पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बोलीं- दूसरी शादी करके मुझे रख लो, एनिवर्सरी की दी बधाई | Pawan Singh Wife Jyoti Singh relationship takes u turn devorce case | Patrika News
बॉलीवुड

‘मुझे गैर मर्द के पास नहीं जाना,’ पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बोलीं- दूसरी शादी करके मुझे रख लो, एनिवर्सरी की दी बधाई

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लिए लोकसभा चुनाव में जमकर प्रचार किया था। इससे लोगों को यह लगने लगा था कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। लेकिन, कुछ दिनों बाद एक बार से दूरियां फिर से दिखने लगीं।

मुंबईMar 12, 2025 / 02:07 pm

Vikash Singh

Pawan Singh and Jyoti Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से फेमस सिंगर और एक्टर पवन सिंह इस समय काफी चर्चा में हैं। वजह बनी हैं उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह। ज्योति का पोस्ट सोशल मीडिया ओर खासा पॉपुलर हो रहा है। आइए मामले को समझते हैं…

इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते की भावुक अपील

सबसे पहले 6 मार्च को ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई देते हुए लिखीं, ‘हमारी शादी के 7 साल हो गए। बहुत सारी खट्टी मीठी यादें आपके साथ जुड़ीं हैं।’
pawan and jyoti singh

आरा कोर्ट में पेंडिंग तलाक का केस, चुनाव में पवन के लिए किया प्रचार

पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के बीच आरा कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। पवन सिंह के मैनेजर दीपक सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि दोनों के रिश्तों में सुधार हो रहा है। पति-पत्नी के बीच टेंशन समय के साथ-साथ कम हो रहा है और जल्द ही इस मामले में सब क्लियर हो जाएगा। ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लिए लोकसभा चुनाव में जमकर प्रचार किया था। इससे लोगों को यह लगने लगा था कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। लेकिन, कुछ दिनों बाद एक बार से दूरियां फिर से दिखने लगीं।

महाकुंभ में पवन के फोटो को गोद में लेकर लगाई थी संगम में डुबकी

महाकुंभ में ज्योति सिंह ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पवन सिंह के तस्वीर के साथ डुबकी लगाई थी। फोटो के साथ कुम्भ स्नान का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। वीडियो खूब लाखों लोगों द्वारा देखा गया है

विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में पवन-ज्योति सिंह

लोकसभा चुनाव के बाद पवन सिंह बिहार विधान सभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। उनकी पत्नी ने भी चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है। लोकसभा चुनाव 2024 पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पवन सिंह के विधान सभा चुनाव लड़ने पर ज्योति सिंह ने यह भी कहा था-
वो ऑलरेडी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वो विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो मुझे खुशी होगी। मैं उनका भरपूर साथ दूंगी। मैं भी प्रचार करने भी जाऊंगी। लोकसभा चुनाव में भी मैं उनके लिए प्रचार कर चुकी हूं।

साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति के साथ की दूसरी शादी

साल 2014 में पवन सिंह की शादी नीलम सिंह से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। पहली शादी के 4 साल बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। दूसरी शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी। ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की।
कोर्ट में काउंसिलिंग के बाद दोनों एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए। इसके बाद इन दोनों की कई फोटोज भी सबके सामने आई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मुझे गैर मर्द के पास नहीं जाना,’ पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बोलीं- दूसरी शादी करके मुझे रख लो, एनिवर्सरी की दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो