पायल रोहतगी और संग्राम सिंह लेने वाले हैं तलाक? (Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce)
पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि वह संग्राम की कंपनी से इस्तीफा दे चुकी हैं। साथ ही पायल ने पोस्ट में रेजिग्नेशन लेटर की फोटो शेयर की। जिसमें लिखा था, ‘मैं व्यक्तिगत कारणों से संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे रही हूं। मैं बोर्ड से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जरूरी फॉर्म दाखिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। मैं फाउंडेशन से जुड़ने के अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और मैं फाउंडेशन को उसके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करती हूं।”पायल रोहतगी ने दिया पति संग्राम की कंपनी से इस्तीफा (Payal Rohatgi Resigned Husband Sangram Singh Company)
पायल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कभी कभी शांति दूरी की तरह दिखती है।” पायल के इस बड़े फैसले के बाद से संग्राम सिंह के साथ उनके तलाक की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है अब कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दिक्कत इतनी बढ़ गई हैं कि पायल को ये इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि, पायल या संग्राम ने ऑफिशियली सेपरेशन या तलाक की पुष्टि नहीं की है।