शिवानी ने बताया कि पहले उन्होंने कहा था, ‘शादी एक गलती है’, लेकिन अब वह साफ कहती हैं कि वो शादी के खिलाफ नहीं हैं, बस उनके अपने अनुभव बहुत बुरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई फैसले गलत लिए, जिनका उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। शादी के दौरान शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक तौर पर उन्हें काफी तकलीफें सहनी पड़ीं।
दो शादियां टूटीं
शिवानी ने कहा, “मैं भगवान, कर्म और भाग्य में भरोसा रखती हूं, लेकिन मैंने कुछ गलत फैसले लिए, जिनकी वजह से मेरी दो शादियां टूट गईं। एक केस अब भी कोर्ट में चल रहा है, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकतीं।” उनके मुताबिक, ये सब एक डरावना सपना था, जिसने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को नुकसान पहुंचाया। इससे उबरने में उन्हें काफी वक्त लगा। शिवानी ने अपने पुराने टीवी शोज ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहानी घर घर की’ को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उस समय न सोशल मीडिया था, न स्मार्टफोन, फिर भी लोग हमें पहचानते थे, रास्ते में रोककर फोटो खिंचवाते थे।
“हम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे बड़े शोज में जाते थे। उस वक्त हमारे सीरियल्स की टीआरपी 26 तक जाती थी, जबकि आज लोग 0.1 टीआरपी में ही खुश हो जाते हैं। वो दौर वाकई जादुई और खास था, और मुझे गर्व है कि मैं उसका हिस्सा रही।”
बता दें शिवानी गोसाईं ने कई मशहूर शोज में काम किया है। ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहानी घर घर की’ के अलावा, उनमें ‘कभी सास कभी बहू’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘रंग बदलती ओढ़नी’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘पिया का घर प्यारा लगे’, और ‘छोटी सरदारनी’ जैसे शो शामिल हैं।