Raid 2 Box Office Collection Day 3: शनिवार को ‘रेड-2’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन हुआ धुंआधार कलेक्शन
Raid 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की रेड-2 की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती दिख रही है। यहां जानिए इसने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई की।
Raid 2 Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘रेड-2’ ने 1 मई (लेबर डे) पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म के साथ-साथ दो और बड़ी फिल्में ‘हिट-3’ और ‘रेट्रो’ भी रिलीज हुईं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कड़ा हो गया।
पहले दिन ‘रेड-2’ ने 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसे एक मजबूत ओपनिंग देती है। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसने तीसरे दिन कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन यानी शनिवार को ‘रेड-2’ ने 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला।
दिन
कलेक्शन
डे 1
19.25 करोड़ रुपये
डे 2
12करोड़ रुपये
डे 3
18 करोड़ रुपये
टोटल
49.25 करोड़ रुपये
यदि ये रफ्तार बनी रही तो इसे 100 करोड़ कमाने में काफी समय लगेगा। हालांकि जानकारों का कहना है कि ये पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इसे रेट्रो और हिट-3 से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है।
‘रेड-2’ में अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में लौटे हैं। इस बार वो एक भ्रष्ट राजनेता के खिलाफ एक बड़ा छापा मारते हैं, जिसका किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं। फिल्म एक सच्चे केस पर आधारित है और इनकम टैक्स विभाग के गुमनाम नायकों को सलाम करती है।
रेड-2 मूवी
फिल्म की स्टारकास्ट
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और रजत कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
अजय देवगन की लास्ट मूवी
इस साल की शुरुआत में अजय देवगन फिल्म आजाद में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। हालांकि, इस फिल्म में उनकी सहायक भूमिका थी और उनके भतीजे अमन देवगन ने राशा थडानी के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।