‘पंचायत 4’ एक्टर के हाथ लगी बड़ी फिल्म, अभिषेक और प्रतीक गांधी के साथ मिलकर करेंगे धमाका
Baaghi Bechare Movie: बॉलीवुड में एक नई फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम है ‘बागी बेचारे’। इसका ऐलान हाल ही में हुआ है, यहां जानिए इससे जुड़ी सारी डिटेल्स।
Baaghi Bechare Movie: बॉलीवुड में एक नई और अलग सोच वाली फिल्म की तैयारी हो चुकी है, जिसका नाम है ‘बागी बेचारे’। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सुमित पुरोहित, जो पहले ‘इनसाइड एज’ और ‘श्रीकांत’ जैसे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स लिख चुके हैं। इस बार वो बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं।
इसमें कई वेब सीरीज के चर्चित चेहरे शामिल हैं। जैसे प्रतीक गांधी (स्कैम 1992), अभिषेक बनर्जी (पाताल लोक), फैसल मलिक (पंचायत 4)। इसके अलावा, ‘मिर्जापुर’ के लेखक पुनीत कृष्णा इस फिल्म में सह-लेखक के रूप में जुड़े हैं, जबकि निर्माता अश्वनी कुमार और क्रिएटिव प्रोड्यूसर देवांश पटेल भी टीम का हिस्सा हैं।
बागी बेचारे फिल्म की कास्ट ‘बागी बेचारे’ एक ऐसी व्यंग्यात्मक कहानी है जो आज के समाज को आईना दिखाने का काम करेगी। निर्देशक सुमित पुरोहित ने एक इंटरव्यू में कहा-“व्यंग्य एक सुकून की तरह होता है, जो हमें सच्चाई का सामना करने का साहस देता है। हम ऐसी कहानी कहना चाहते हैं जो ईमानदार हो और हमारे समय को पूरी सच्चाई के साथ दर्शाए।”
प्रतीक गांधी ने इसके बारे में बात करते हुए कहा-“इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनना जो सच्ची कला और सहयोग से बनी हो, मेरे लिए बहुत खास है। इसमें बाजार के दबावों से आजादी है।”
अभिषेक बनर्जी ने भी इस मूवी से जुड़कर खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए कहा- “ये अच्छा समय है जब स्वतंत्र और रचनात्मक फिल्में मुख्यधारा का हिस्सा बन रही हैं। मैं ऐसे सिनेमा का हिस्सा बनना चाहता हूं जो दर्शकों की सोच को चुनौती दे।”