अमेरिका से भारतीयों की वापसी के बीच Rajkumar Hirani की इस मूवी के री-रिलीज की हुई डिमांड
Rajkumar Hirani Movie: अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के डिपोर्टेशन (निर्वासन) पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच राजकुमार हिरानी की एक मूवी को फिर से री-रिलीज करने की मांग भी होने लगी।
Rajkumar Hirani Movie: पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका ने उन भारतीय नागरिकों की डिपोर्टेशन प्रक्रिया तेज कर दी है, जो अवैध रूप से वहां पहुंचे थे। डिपोर्ट किए गए कई लोगों ने अपनी दिल दहला देने वाली कहानियां साझा की हैं, खतरनाक इलाकों से गुजरना, मानव तस्करों के जाल में फंसना और फिर गिरफ्तार होकर डिपोर्ट होना।
इसी बीच बीच राजकुमार हिरानी की एक मूवी की भी मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी। इसमें भी अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने वाले लोगों की कहानी दिखाई गई थी। 2023 में आई उनकी फिल्म ‘डंकी’ भी ऐसी ही एक कोशिश थी, जिसमें उन्होंने अवैध इमिग्रेशन के मुद्दे को ह्यूमर, इमोशन और ड्रामा के तड़के के साथ पेश किया।
फिल्म में दिखाया गया कि कैसे कुछ भारतीय ‘डंकी रूट’ के जरिए अपने विदेशी सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं और किस तरह ये सफर उनके लिए मुश्किलों भरा साबित होता है। अमेरिका से वापस लौटे लोगों के असली संघर्ष ‘डंकी’ की कहानी से मिलते-जुलते हैं, जहां अवैध इमिग्रेशन का मुद्दा बड़े ही इमोशनल और रियलिस्टिक अंदाज में दिखाया गया था।
फिल्मकार राजकुमार हिरानी। कई X (पहले ट्विटर) यूजर्स का मानना है कि ‘डंकी’ को दोबारा थिएटर्स में रिलीज करने का ये सबसे सही समय है। फिल्म में उन प्रवासियों के दर्द को दिखाया गया है, जो बेहतर जिंदगी के सपने में खतरनाक रास्तों से गुजरते हैं और फिर कई मुश्किलों का सामना करते हैं।
एक यूजर ने लिखा है, “#Dunki को फिर से रिलीज किया जाना चाहिए – यह सही समय है, और मुझे यकीन है कि यह अपनी पहली रिलीज की कमाई को पार कर जाएगा। समय इससे बेहतर नहीं हो सकता था।” यहां देखें लोगों के रिएक्शन:
Dunki should re-release in Punjab!!! They are putting their life at stake to go there and what happens to them is a different story altogether! If your family is forcing you to do the same, leave them, they will take all the perks sitting here and you will be putting your life at… https://t.co/2Md6obADfO
#Dunki should've been released during the height of the trump presidency, minus the love story angle and a Lil bit more of the Hirani magic.
Don't get me wrong,I still love the film and it's a damn successful film considering what it had to endure during its release but still…— karan! (@iamkaran_101) February 6, 2025
SRK and Raju Hirani should re-release the Dunki movie now that illegal immigration is in news. People face worse than just handcuffs when caught. And at least India is accepting them back, China refuses to take in (though this time they've said they will) pic.twitter.com/mcBim0LWcg— Rahul Roushan (@rahulroushan) February 6, 2025
@RajkumarHirani#Dunki should be re-released—it’s the perfect time, and I’m sure it will surpass its first-run earnings. The timing couldn’t be better.— MrSharma 🇮🇳 (@TheVivekSharma) February 6, 2025
डंकी स्टारकास्ट
‘डंकी’ में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे दमदार कलाकारों ने अपने-अपने रोल में जान डाल दी है। इन सबके साथ शाहरुख खान ने फिल्म को अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
डंकी मूवी ये फिल्म JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने मिलकर बनाई थी। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर इसकी कहानी लिखी है। ‘डंकी’ 21 दिसंबर 2023 को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब लोग इसको दोबारा बड़े पर्दे लाने की मांग कर रहे हैं।