कॉमेडी से क्राइम तक, रितेश देशमुख कैसे बने Raid 2 के दादाभाई?
Riteish Deshmukh Raid 2: फेमस डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की फिल्म ‘रेड-2’ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। इस फिल्म में कैसे रितेश देशमुख को कास्ट किया गया, उन्होंने इस बारे में विस्तार एक इंटरव्यू में बताया है।
Riteish Deshmukh Raid 2: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की हालिया रिलीज फिल्म ‘रेड-2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म इंडस्ट्री में 22 साल से एक्टिव रितेश देशमुख को हम अक्सर उनकी कॉमिक टाइमिंग और हल्के-फुल्के किरदारों में देखते आए हैं।
मगर ‘रेड-2’ में निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने उन्हें एक खतरनाक विलेन ‘दादाभाई’ के रूप में पेश किया। इसमें वो दादाभाई नाम के विलेन के रोल में अजय देवगन यानी अमय पटनायक से टक्कर ले रहे हैं। उन्हें कैसा मिला ये रोल और कैसे उनका किरदार फिल्म की जान बना? इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर ने विस्तार से बात की है एक इंटरव्यू में।
राजकुमार गुप्ता ने बताया कि रितेश ज़्यादातर अपनी कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके किरदार काफी अलग हैं। उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है (एक विलेन)। उन्होंने मराठी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है (वेड)। उन्होंने आगे कहा-“मैंने रितेश के साथ वेब सीरीज ‘पिल’ में काम किया था। वहां से ही लगा कि उनके अंदर एक बहुत गहराई वाला एक्टर छुपा है। मैं चाहता था कि लोग उनके नए रूप को देखें।”
रितेश ने किरदार को अलग बनाने के लिए किया?
ताऊजी (सौरभ शुक्ला) जैसे दमदार विलेन की तुलना से बचने के लिए रितेश ने इसका पहला पार्ट यानी ‘रेड’ नहीं देखी। राजकुमार गुप्ता ने कहा- “मैंने तो मान लिया था कि उन्होंने पहली फिल्म देखी होगी, लेकिन उन्होंने कहा-नहीं। उनका मानना था कि उनका किरदार बिल्कुल अलग है और वो किसी पूर्व छवि से प्रभावित नहीं होना चाहते थे।”
रितेश ने निर्देशक से एक बात कही जो इस किरदार की गहराई को दर्शाती है। उन्होंने कहा-“मैं अमय पटनायक की कहानी का विलेन हूं, लेकिन अपनी कहानी का हीरो। एक ऐसा शख्स जिसने खुद को एक मुकाम तक पहुंचाया और अब किसी को भी अपने रास्ते में नहीं आने देना चाहता।”
रेड 2 रचने वाली इतिहास
रेड-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘रेड-2’ ने रिलीज के 14वें दिन बेहद कम 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 133.45 करोड़ रुपये हो गई है। कम कमाई के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।