Sahil Khan ने रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा?
Sahil Khan Second Wife Milena Alexandra: बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना से बुर्ज खलीफा में दूसरी शादी कर ली। आइए जानते हैं, कौन है उनकी दूसरी पत्नी?
Sahil Khan Second Wife Milena Alexandra: बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने अपनी शादी की खबर से फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। ‘स्टाइल’ और ‘Xcuse Me’ जैसी फिल्मों से मशहूर साहिल खान ने 9 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा (Milena Alexandra) से शादी कर ली थी, लेकिन उन्होंने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर इसका ऐलान किया। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो गई है।
साहिल खान ने अपनी शादी को दुबई के बुर्ज खलीफा में बेहद भव्य अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी की शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिन्हें देखकर फैंस दंग रह गए। खासकर उनका वेडिंग केक, जिसे व्हाइट रोजेज और खूबसूरत फ्लावर्स से सजाया गया था। यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है। एक्टर ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण केक… ”। उनकी इस शाही शादी को देखकर फैंस लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
Who is Milena Aleksandra? आपको बता दें, 48 साल के साहिल खान ने मिलेना एलेक्जेंड्रा से दूसरी शादी की है। मिलेना उनसे करीब 26 साल छोटी है। वह बेलारूस (यूरोप) से हैं। साहिल ने खुलासा किया कि मिलेना एक छात्रा थीं और उनकी पढ़ाई उनके रिश्ते के दौरान पूरी हुई थी।
वहीं, इससे पहले एक्टर ने साल 2004 में एक्ट्रेस निगार खान से निकाह किया था लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया था। साहिल के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिसमें स्टाइल, डबल क्रॉस, अलादीन, रामा- द सेवियर एक्सक्यूज मी शामिल हैं।
जैसे ही साहिल ने शादी की तस्वीरें पोस्ट की, सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिलने लगीं। एक फैन ने लिखा, ”वाह… आपको जीवनभर खुशियों और प्यार भरा जीवन मिले।” वहीं, दूसरे फैंस ने कहा, ”साहिल भाई शादी की और तस्वीरें शेयर करो, हमें आपको दूल्हे के रूप में देखना है। ”